लंदन में भारतीय छात्रा को ट्रक ने कुचला, साइकिल से जा रही थी घर | indian student died… – भारत संपर्क

0
लंदन में भारतीय छात्रा को ट्रक ने कुचला, साइकिल से जा रही थी घर | indian student died… – भारत संपर्क

पिछले हफ्ते लंदन में ट्रक के कुचलने के बाद एक भारतीय छात्रा की मौत होगई. दरअसल छात्रा कॉलेज से घर जा रही थी जहां सड़क पर एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी. इस घटना की जानकारी नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर कीं. उन्होनें बताया कि छात्रा ने नीति आयोग में काम किया था.

लंदन में 19 मार्च को 33 साल की भारतीय छात्रा चेइस्ता कोचर की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. चेइस्ता कोचर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर रही थी. वह एलएसई (London school of Economics And Political Science) से व्यवहार विज्ञान (Behavioural science) में पीएचडी कर रही थी. हालांकि कोचर का संबंध पहले नीति आयोग से भी था. उन्होनें नीति आयोग में काम किया था.

कौन थी नीति कोचर

नीति आयोग में काम कर चुकी भारतीय छात्रा चेइस्ता कोचर का पिछले हफ्ते लंदन में ट्रक से कुचलने के बाद मौत होगई. चेइस्ता सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर की बेटी थीं. नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कोचर की मौत की खबर एक्स पर पोस्ट की.

पूर्व सीईओ ने क्या लिखा

चेइस्ता कोचर की सड़क हादसे के बाद मौत पर नीाति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा चेइस्ता कोचर ने नीति में लाइफ कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया. वो लंदन में व्यवहार विज्ञान में पीएचडी करने गई थीं. लंदन में साइकिल चलाते समय एक भयानक सड़क घटना में उनका निधन हो गया. वह बहादुर थीं और जिंदा दिल थीं. लेकिन हमारे बीच से बहुत जल्दी चली गईं. नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने आरआईपी लिख कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की.

कैसे हुआ हादसा

चेइस्ता कोचर को 19 मार्च को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दरअसल ये सड़क हादसा तब हुआ जब कोचर साइकिल से घर जा रही थी, तब ही एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. हादसे के दौरान उनके आगे साइकिल चला रहे उनके पति प्रशांत ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके पिता, रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एसपी कोचर ने अपनी बेटी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

पिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

मैं अभी भी लंदन में अपनी बेटी चेइस्ता कोचर के अवशेष इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा हूं. 19 मार्च को एलएसई से साइकिल चलाते समय, जहां वह अपनी पीएचडी कर रही थी, एक ट्रक ने उसे कुचल दिया था. चेइस्ता कोचर सितंबर 2023 में लंदन चली गई थीं, इससे पहले वो हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क