विदेश में महफूज नहीं भारतीय छात्र, 2018 से अबतक 403 की गई जान, सबसे ज्यादा कनाडा में… – भारत संपर्क

0
विदेश में महफूज नहीं भारतीय छात्र, 2018 से अबतक 403 की गई जान, सबसे ज्यादा कनाडा में… – भारत संपर्क
विदेश में महफूज नहीं भारतीय छात्र, 2018 से अबतक 403 की गई जान, सबसे ज्यादा कनाडा में

सांकेतिक चित्र

विदेश में भारतीय छात्र महफूज नहीं हैं. सरकार ने शुक्रवार को कहा पिछले छह साल में विदेश में 403 भारतीय छात्र मौत के शिकार हुए हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. जयशंकर ने कहा कि 2018 से अब तक कुल 403 भारतीय छात्र मौत की शिकार हुए हैं. लोकसभा में उन्होंने जो आंकड़ा प्रस्तुत किया, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा मौत के मामले कनाडा से हैं.

कनाडा में सबसे अधिक छात्रों की मौत

कनाडा में पिछले 6 साल यानी 2018 से अब तक 91 छात्रों की मौत हुई है. लोकसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय छात्रों की मौत के सबसे अधिक 91 मामले कनाडा से रहे. मगर विदेश में भारतीय छात्रों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. जयशंकर के आंकड़ों के मुताबिक, कनाडा के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन का नाम आता है. यहां पिछले 6 साल में 48 छात्र मौत के शिकार हुए हैं.

अमेरिका और रूस का क्या है हाल?

वहीं, इस मामले में रूस तीसरे नंबर पर है. यहां 2018 से अब तक 40 छात्रों की मौत हुई है. वहीं, अमेरिका में 36, ऑस्ट्रेलिया में 35, यूक्रेन में 21 और जर्मनी में 20 भारतीय छात्रों की इन छह साल में मौत हुई है. इसके अलावा साइप्रस में 14 छात्रों की मौत हुई है, जबकि फिलीपींस और इटली में 10-10, कतर-चीन और किर्गिस्तान में नौ-नौ भारतीय छात्र मौत के शिकार हुए हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका में एक महीने में 4 भारतीय छात्रों की मौत

बता दें कि अमेरिका में इन दिनों भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ओहायो का है, जहां 19 साल के भारतीय छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. भारतीय मूल के किसी छात्र की मौत होने का ये चौथा मामला है.
इससे कुछ ही दिन पहले पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय मूल के छात्र नील आचार्य का शव मिला था. वहीं जॉर्जिया में विवेक सैनी नाम के एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले 18 साल के छात्र अकुल बी धवन का शव मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क