ईरान में इजराइल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटी, अन्य की रिहाई जल्द | Indian… – भारत संपर्क

0
ईरान में इजराइल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटी, अन्य की रिहाई जल्द | Indian… – भारत संपर्क

इजराइली जहाज पर बंधक बनाए गए 17 भारतीयों में से एक महिला सदस्य की स्वदेश वापसी आ गई है. बाकी 16 बंधकों की रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार ईरान के संपर्क में है. खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान के विदेश मंत्री के साथ भारतीय बंधकों की रिहाई को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.

ईरान ने इजराइल के साथ चल रहे तनाव के बीच यूएई के तटीय इलाके से इजराइल के जहाज को रोक लिया था. यह एक कंटेनर शिप था, जिसमें 25 क्रू मेंबर थे. इसमें से 17 क्रू मेंबर भारतीय हैं. ईरान ने इन सभी को बंधक बना लिया था. सबसे खास बात ये है कि ऐसा करते वक्त ईरान ने इजराइल का नाम लेकर इस जहाज को यहूदी सत्ता से जुड़ा हुआ बताया था.

इटैलियन कंपनी के पास है मालिकाना हक

ईरान ने इजराइल के इस शिप को शनिवार को उस वक्त रोका था जब ये यूएई तट के पास से गुजर रहा था. बताया जाता है कि ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड का एक ग्रुप हेलीकॉपटर के जरिए जहाज तक पहुंचा था. हालांकि बताया जा रहा है कि जहाज की मालिक एक इटैलियन स्विस कंपनी है, जो कंटेनर हैं उन पर भी पुर्तगाल के झंडे लगे हुए हैं.

ईरान के संपर्क में थे भारतीय अधिकारी

ईरान द्वारा शिप को रोके जाने के बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी ईरान के संपर्क में थे. जहाज पर भारतीय दल होने की सूचना के बाद से ही विदेश मंत्रालय लगातार कूटनीतिक तरीके से ईरान से संपर्क कर रहा था. खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ईरानी समकक्ष से लगातार बात कर रहे हैं. इसका असर अब दिखने लगा है. गुरुवार को जहाज पर बंधक बनायी गई एक भारतीय महिलास्वदेश लौट आई. माना जा रहा है कि अन्य भारतीय बंधकों को भी जल्द रिहा कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| Ghar Ki Kheti: महंगे ड्रैगन फ्रूट गमले में उगाएं, ये रही स्टेप बाय स्टेप जानकारी| शावक को लेकर हाथियों ने बदला लोकेशन, रास्ते में कई किसानों…- भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क