भारतीय महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ईरान को 100-16 से रौ… – भारत संपर्क

0
भारतीय महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ईरान को 100-16 से रौ… – भारत संपर्क

ईरान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत. (फोटो- Kho Kho World Cup)
खो-खो का पहला वर्ल्ड कप दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरुष टीम की ओर से दमदार खेल देखने को मिल रहा है. भारतीय महिला खो-खो टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और 175-18 से मुकाबला अपने नाम किया था. अब ईरान के खिलाफ भी भारतीय महिला खो-खो टीम ने एकतरफा बाजी मारी. लगातार 2 जीत के साथ उसने क्वार्टर फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली.
ईरान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत
ईरान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया और सामने वाली टीम को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया. भारतीय महिला खो-खो टीम ने ये मैच 100-16 के अंतर से अपना नाम किया. वह लगातार दूसरे मैच में 100 अंक का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. भारत ने टर्न 1 में 50 अंक हासिल किए. इस दौरान अश्विनी और मीनू ने कई टचपॉइंट हासिल किए. इसके अलावा भारतीय टीम की ओर से टर्न 3 में ड्रीम रन भी देखने को मिला.
इस मुकाबले में वजीर निर्मला, कप्तान प्रियंका इंगले, निर्मला भाटी और नसरीन ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते वह लगातार दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मोबिना को इस मुकाबले में बेस्ट अटैकर ऑफ द मैच चुना गया. बेस्ट डिफेंडर ऑफ द मीनू नहीं. वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्रियंका इंगले को मिला.
अब मलेसिया से होगी टक्कर
बता दें, महिलाओं की प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें खेल रही हैं. टीम इंडिया अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच मलेसिया के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच 16 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है. ग्रुप स्टेज के बाद 17 जनवरी से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. वहीं, फाइनल 19 जनवरी को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क