कनाडा में भारतीयों के साथ हो रही बदसलूकी, महिला ने कहा- ‘तुम यहां के नहीं हो, वापस…

0
कनाडा में भारतीयों के साथ हो रही बदसलूकी, महिला ने कहा- ‘तुम यहां के नहीं हो, वापस…
कनाडा में भारतीयों के साथ हो रही बदसलूकी, महिला ने कहा- 'तुम यहां के नहीं हो, वापस जाओ'

भारतीयों के साथ कनाडा में हो रही है बदसलूकी

जब दो देशों के रिश्ते बिगड़ते हैं तो उसका असर केवल वहां के राजनेताओं पर नहीं बल्कि वहां रहने वाले लोगों के बीच भी होता है. अब भारत और कनाडा को ही देख लीजिए जहां दोनों देशों के बीच रिश्ते दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. ये रिश्ते कब सुधरेंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं है. इस बिगड़ते रिश्ते का सबसे ज्यादा असर वहां रहने वाले भारतीय झेल रहे हैं, जो अपनी जिंदगी बसर करने के लिए वहां गए थे. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हे रहा है. जहां एक महिला भारतीय-कैनेडियन के साथ बदसलूकी करते नजर आ रही है.

वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम अश्विन अन्नामलाई और उसने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि वाटरलू, ओंटारियो में टहलने के दौरान एक बुजुर्ग महिला मिली, जो मेरे ऊपर नस्लवादी टिप्पणी करने लगी. अन्नामलाई ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं पिछले 6 सालों से यहां रह रहा हूं और अब मैंने यहां कि नागरिकता भी ले ली है, लेकिन बावजूद इसके ये महिला मुझे बुरा भला कह रही है.

यहां देखिए वीडियो

इस बातचीत के दौरान मैंने उन्हें कहा भी कि मैं कैनेडियन हूं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मेरी बात नहीं सुन रही थी और मुझे बुरा भला कहने लगी. हालांकि, वीडियो कब का है, यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अन्नामलाई जब महिला को कहते हैं कि मैं भी आपकी तरह कनाडाई नागरिक हूं, लेकिन महिला उसकी बात सुनने को बिल्कुल तैयार नहीं होती है. अपनी बात को कहते हुए अन्नामलाई ने महिला को समझाया कि उन्हें इस तरीके से नस्लवादी बातें नहीं करनी चाहिए. जिसके बाद महिला अन्नामलाई के स्किन कलर पर भी सवाल उठाते हुए कहती है कि तुम इंडियन हो और तुमने हमारे देश का माहौल खराब कर दिया है.

‘तुम्हारे माता-पिता और दादा-दादी यहां के नहीं हैं’

अब तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए और सिर्फ अंग्रेजी बोलने से कोई कैनेडियन नहीं बन जाता है. इसके अलावा महिला कहती है कि तुम कनाडाई नहीं हो, तुम भारतीय हो, और मैं चाहती हूं कि तुम हमारे देश से वापस चले जाओ. तुम्हारे माता-पिता और दादा-दादी यहां के नहीं हैं.

इसके जवाब में अन्नामलाई ने महिला से कहा कि क्या आपको फ्रेंच आती है जो कनाडा की एक अन्य आधिकारिक भाषा है और फिर वो महिला से उस भाषा में बात भी करता है. हालांकि, उसने इस सवाल को नजर अंदाज किया और अंग्रेजी में बोलती रही, ‘वापस जाओ. वापस भारत जाओ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंडे से दूध तक, घर में यूज होने वाली 10 चीजों में ऐसे पता करें मिलावट| वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन बिलासपुर की पहली बैठक आयोजित, आगामी…- भारत संपर्क| दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क| *25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क