भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी! ब्रिटिश यूट्यूबर के बयान पर बवाल, उड़ाया भारतीयों…

0
भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी! ब्रिटिश यूट्यूबर के बयान पर बवाल, उड़ाया भारतीयों…
भारत पर परमाणु बम गिराने की धमकी! ब्रिटिश यूट्यूबर के बयान पर बवाल, उड़ाया भारतीयों का मजाक

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेजImage Credit source: X/@real_lord_miles

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज (Miles Routledge) ने भारत पर परमाणु बम गिराने की बात कहकर विवाद को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर मजाकिया तौर पर एक मीम वीडियो शेयर की, जिसमें न्यूक्लियर मिसाइलों को अमेरिका में छिपी हुई जगहों से एक के बाद एक करके निकलते हुए दिखाया गया और विश्व युद्ध की आशंका को दर्शाया गया.

यूट्यूबर रूटलेज ने इस वीडियो को शेयर कर टिप्पणी की कि जब वह इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे, तो परमाणु साइलो को खोल देंगे और ब्रिटिश हितों और मामलों में दखल देने वाली किसी भी विदेशी शक्तियों को छोटी-छोटी बातों पर नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार रहेंगे. इस पोस्ट पर कुछ ही देर बाद रूटलेज ने कमेंट किया, हो सकता है मैं ऐसा भारत में भी करूं. (Hell, I might just launch at India just for the sake of it!). हालांकि, इस पर बवाल बढ़ते ही उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया.

ये है वो कमेंट, जिसे यूट्यूबर ने अब डिलीट कर दिया है

Youtuber Comment

इस विवादित पोस्ट के बाद ब्रिटिश यूट्यूबर को भारी आलोचना और धमकियों का सामना करना पड़ा. रूटलेज को लगा कि एक्स पर मिले धमकी भरे मैसेज भारतीयों के हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. रूटलेज ने लिखा कि भारतीयों ने उन्हें ढूंढ निकालने की धमकी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लोकेशन और कपड़ों का विवरण देकर ट्रोल्स को चुनौती दी कि वे उन्हें ढूंढ कर दिखाएं. तब से इस पोस्ट को 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

इसके बाद यूट्यूबर रूटलेज ने अपनी अलग-अलग एक्स पोस्ट में ट्रोलर्स के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और उनके प्रोफाइल की डिटेल्स दिखाई. वहीं, जब एक भारतीय यूजर ने उन पर गुस्सा भड़काने का आरोप लगाया, तो रूटलेज ने कहा कि उन्हें भारत पसंद नहीं है और इसी वजह से उन्हें लगा कि धमकी देने वाला कोई इंडियन हो सकता है.

हालांकि, ब्रिटिश यूट्यूबर की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और रूटलेज की टिप्पणियों को लेकर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

इससे पहले रूटलेज ने लिखा था, अगर मेरा पुनर्जन्म हुआ तो मैं भारत और अफ्रीका में बढ़ती जनसंख्या का समाधान करके मानवता में योगदान देने के लिए एक वायरस के रूप में वापस आना चाहूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ,…- भारत संपर्क| 24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क