चीन के खिलाफ भारत की एक और गुगली, फिलीपींस का खुलकर किया समर्थन | India’s another… – भारत संपर्क

0
चीन के खिलाफ भारत की एक और गुगली, फिलीपींस का खुलकर किया समर्थन | India’s another… – भारत संपर्क
चीन के खिलाफ भारत की एक और गुगली, फिलीपींस का खुलकर किया समर्थन

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो- PTI)

चीन और फिलीपींस में तनाव के बीच भारत ने फिलीपींस की संप्रुभता का पुरजोर समर्थन किया है. अपने फिलीपींस दौरे में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि नये वैश्विक परिदृश्य में भारत और फिलीपींस ने रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. जयशंकर ने फिलीपींस के विदेश मंत्री के साथ साउथ चाइना सी में चीन और फिलीपींस के बीच मौजूदा तनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. दोनों विदेश मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने इशारों में चीन को अंतर्राष्ट्रीय नियमों को मानने की नसीहत भी दी. फिलिपिंस के राष्ट्रपति बोंगबोंग मारकोस से मिलकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी दिया.

यह दिलचस्प संयोग है कि विदेश मंत्री जयशंकर के दौरे के समय इंडियन कोस्टगार्ड शिप समुद्र पहरेदार भी मनीला पहुंचा हुआ है. जयशंकर ने इंडियन शिप का भी दौरा किया. उन्होने सोशल मीडिया पर शिप पर मौजूद अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि फिलीपींस में उनका दौरा और इंडियन कोस्टगार्ड शिप की मौजूदगी भारत और फिलिपिंस के मजबूत रिश्तों को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें

चीन और फिलीपींस के कोस्टगार्ड में चल रही है टक्कर

इंडियन कोस्टगार्ड जहां फिलीपींस में मौजूद है वहीं साउथ चाइना सी में चीन और फिलीपींस के बीच अक्सर टक्कर हो रही है. शनिवार को जब फिलीपींस के कोस्टगार्ड अपने शिप पर रसद सामग्री लेकर आयुनगिन शाओल ( Ayungin Shoal) आइलैंड जा रहे थे तो चायनीज कोस्टगार्ड एवं मैरीटाइम मिलिशिया ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. चीनी कोस्टगार्ड ने पानी की बौछारों से फिलीपींस के शिप को काफी नुकसान पहुंचाया. चीन के हमले में फिलीपींस कोस्टगार्ड के तीन सैनिक भी घायल हुए. इस घटना के बाद से चीन और फिलीपींस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. फिलीपींस ने चीन के राजनयिक को तलब करके चेतावनी भी दी है.

क्या है चीन और फिलीपींस विवाद

चीन और फिलीपींस के बीच लंबे समय से साउथ चाइना सी में सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. फिलीपींस जिस हिस्से को पश्चिमी फिलीपींस सागर में अपना बताता है वहीं चीन उसे साउथ चाइना सी के तमाम हिस्सों की तरह ही अपना जताने में लगा है. साउथ चाइना सी के आयुनगिन शाओल आइलैंड को चीन सेकंड थामस शाओल के नाम से पुकारता है. दिलचस्प यह है कि साउथ चाइना सी का यह आइलैंड फिलीपींस के तट से महज़ 200 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि वो चीन के तट से 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क