रेलवे पार्किंग ठेकेदार द्वारा यात्रियों से लगातार किए जा रहे…- भारत संपर्क

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्किंग ठेकेदार और उनके कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों से दुर्व्यवहार और धमकी देने की शिकायत लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के कार्यकर्ताओं द्वारा जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान भी यह शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया है कि श्रीराम लला के दर्शन के लिए जाने वाले परिवारों को स्टेशन छोड़ने गए कार्यकर्ता और परिवारजनो के पार्किंग में थोड़ी देर रुकने पर अतिरिक्त शुल्क देने के लिए उन्हें बाध्य किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं, पार्किंग ठेकेदार द्वारा उनसे गाली-गलौच की जाती है और धमकी भी दी जाती है, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इस विषय में पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल के निर्देश पर विस्तृत शिकायत मंडल रेल प्रबंधक को भेजी गई है। जिसमें नागरिकों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार पर तुरंत और सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे आम जनता की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ उचित कदम उठाए जानें की मांग की गई।
भाजपा के उक्त प्रतिनिधि मंडल में ज़ेडआरयूसीसी के सदस्य दीपक सिंह ठाकुर, रेलवे भाजपा अध्यक्ष मंडल संदीप दास, पूर्व पार्षद प्रकाश यादव एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश राव उपस्थित थे।