शराब के नशे में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
रतनपुर थाना पुलिस ने शराब के नशे में दुकान में तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गाँधीनगर रतनपुर निवासी रामशरण सिंह ने 08 मार्च 2025 को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ग्राम पोड़ी (सिल्ली मोड़) के पास होटल है। 07 मार्च की रात करीब 9:00 बजे आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा (45 वर्ष, निवासी भीमपुरी चौकी जूनापारा) नशे की हालत में दुकान पर पहुंचा और गुटखा मांगने लगा। दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद हो चुकी है, इसलिए सामान नहीं मिल सकता। इस पर आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने दुकान में तोड़फोड़ कर दुकानदार के साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
रतनपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है या शांति भंग करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
Post Views: 8