रलिया के अमरनाथ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- भारत संपर्क

0

रलिया के अमरनाथ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरबा/भिलाई बाजार । गौरव ग्राम रलिया से अमरनाथ यात्रा जम्मू के लिए 40 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ । यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को अजय जायसवाल पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित ग्राम पंचायत रलिया के जनपद सदस्य नेहा राजेन्द्र तंवर, गणपति पटेल, सेवंती राठौर व ग्रामीणों द्वारा गमछा, श्रीफल और माला पहनाकर बोल बम का नारा लगाकर मंगलमय यात्रा के लिए बधाई देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा में राजेंद्र पटेल, विष्णु विन्ध्यराज सरपंच रलिया, रामनारायण पटेल, सचिन राठौर, विकास राठौर, बसंत कंवर, अरुण महंत, कमल पटेल, लक्की राठौर, देवी राम पटेल, अमन यादव, अश्वनी, गौरव राठौर, प्रकाश कंवर, विकाश यादव, विकास, सरिता यादव, पूजा राठौर, चंचल कंवर, शिवकुमारी कंवर, विनीता, कमलेश्वरी कंवर , संदीप, उषा पैकरा, माही कंवर, उपेन्द, राहुल राठौर, सहित श्रद्धालु रवाना हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क