अप्रैल में हो गया सबसे बड़ा खेल, कमाई कराने में चांदी के…- भारत संपर्क

0
अप्रैल में हो गया सबसे बड़ा खेल, कमाई कराने में चांदी के…- भारत संपर्क
अप्रैल में हो गया सबसे बड़ा खेल, कमाई कराने में चांदी के सामने गोल्ड हुआ फेल!

अप्रैल के महीने में चांदी के दाम में गोल्‍ड के मुकाबले ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है.

मार्च के महीने में गोल्ड ने निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा कमाई कराई थी. पिछले तीन साल में किसी महीने में गोल्ड ने इतना रिटर्न कभी नहीं दिया था. जबकि चांदी करीब 5 फीसदी के रिटर्न पर रही थी. अप्रैल के महीने में कहानी पूरी तरह से उलटती हुई दिखाई दे रही है. जी हां, अप्रैल का तीसरा कारोबारी दिन चल रहा है और चांदी ने गोल्ड को कमाई कराने के मामले में पूरी तरह से फेल कर दिया है.

जहां गोल्ड ने निवेशकों को अप्रैल के महीने में अब तक निवेशकों को 2.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर चांदी ने 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वैसे चांदी का अभी तक 2020 का लेवल नहीं टूट सका है. जानकारों का मानना है कि अगर तेजी इसी तरह की देखने को मिली तो अगले कुछ दिनों में चांदी की कीमत 80 हजार रुपए के पार चली जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और चांदी की कीमतें कितनी हो गई हैं?

चांदी की कीमतों में उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर 774 रुपए के इजाफे के साथ 69,155 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत में करीब 1200 रुपए का इजाफा देखने को मिला था और कीमतें 77,810 रुपए के लेवल पर पहुंच गई थी. एक दिन पहले चांदी की कीमत 77,036 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. आज सुबह चांदी 77,189 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी.

ये भी पढ़ें

अप्रैल में चांदी की कमाई का आंकड़ा

वैसे कुछ दिनों से चांदी के दाम में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. अगर बात अप्रैल के महीने के अब के कारोबारी सत्रों की करें तो चांदी की कीमत में करीब 3200 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी एमसीएक्स पर 75,048 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी. आज यानी 3 अप्रैल को दाम 78,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में अब तक 3,182 रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि​ निवेशकों को चांदी ने 4.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. वैसे मार्च के महीने में चांदी ने निवेशकों को 5.28 फीसदी का रिटर्न दिया था.

गोल्ड के दाम में भी इजाफा

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड के दाम में आज भी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड की कीमत में 227 रुपए की तेजी के साथ 69,155 रुपए प्रति ​10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड 550 रुपए की तेजी के साथ 69,478 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. वैसे गोल्ड 69,309 रुपए के साथ ओपन हुआ था. इससे पहले बुधवार को गोल्ड की कीमत 68,928 रुपए पर बंद हुआ था.

अप्रैल में कितना दिया रिटर्न

वैसे तो मार्च के महीने में गोल्ड ने बीते 3 साल में किसी भी महीने में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया था, लेकिन अप्रैल के शुरूआत में गोल्ड में वैसे तेजी देखने को नहीं मिल रही है. अप्रैल में अब तक सिर्फ 2.62 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. मार्च के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत 67,701 रुपए पर बंद हुआ था. जो आज 69,478 रुपए पर पहुंच गया. इस महीने में अब तक गोल्ड के दाम में 1,777 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. मार्च के महीने में निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला था.

कितने जाएंगे चांदी के दाम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता ने बताया कि चीन का मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रीयल एक्टीविटी काफी बेहतर हुई है. जिसकी वजह से चांदी की इंडस्ट्रीयल डिमांड में इजाफा देखने को मिला है. यही कारण है कि चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि दिवाली तक चांदी के दाम 81,000 से 82,000 रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत में जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गोल्ड के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिवाली तक गोल्ड के दाम 71 से 72 हजार रुपए के लेवल पर पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क| मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …