महिला का वनप्लस मोबाइल झपट्टा मारकर भागने वाले लुटेरे को…- भारत संपर्क

महिला का मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश को सरकंडा पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। जगदलपुर निवासी स्वीटी पांडेय फिलहाल गया बिहार सरकंडा में रहती है, जो 30 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे नूतन चौक स्थित रेस्टोरेंट से खाना खाकर घर लौट रही थी। गया विहार अकादमी के पास गली से एक लड़का अचानक प्रकट हुआ और उनका ₹60,000 कीमती वनप्लस मोबाइल झपट्टा मारकर भाग गया। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी की पहचान की और फिर लंबोदर नगर नूतन चौक सरकंडा निवासी 19 वर्षीय अतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके पास से वनप्लस मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
Post Views: 14