10 साल बाद नगर निगम की सामान्य सभा में मीडिया की एंट्री,…- भारत संपर्क

10 साल बाद नगर निगम की सामान्य सभा में मीडिया की एंट्री, पत्रकारों ने महापौर-सभापति को पुष्प गुच्छ देकर जताया आभार, पत्रकारों ने सभागार में बैठकर देखी सदन की सीधी कार्यवाही, बेरोकटोक किया समाचार संकलन
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा की बैठक में 10 साल बाद गुरुवार को मीडिया को एंट्री मिली। निगम में पिछले दो कार्यकाल के दौरान पूरे 10 वर्ष तक सामान्य सभा की बैठक में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इस बार के कार्यकाल में निर्वाचित हुई महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक को पारदर्शी बनाने के लिए चर्चा की, सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने भी इसके लिए सहमति दी। जिसके बाद सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक में मिडिया को प्रवेश की अनुमति दी और साथ ही समाज प्रमुखों व आमजन के लिए भी सामान्य सभा की बैठक की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था बनाई। जिसका परिणाम यह रहा कि गुरुवार 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे नगर निगम के पंडित जवाहरलाल नेहरू सभागार में सामान्य सभा की बैठक के दौरान कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की थी। बिना रोकटोक के पत्रकारों ने सदन की कार्यवाही देखने के साथ ही वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करते हुए समाचार संकलन किया। सामान्य सभा की बैठक में मीडिया को प्रवेश देने की व्यवस्था बनाने पर पत्रकारों ने महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर समेत पार्षदों की प्रशंसा की। पत्रकारों की ओर से प्रेस क्लब के सचिव नागेन्द्र श्रीवास के साथ प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य द्वय राजकुमार शाह, नीलम पडवार, प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक कमलेश यादव, पूर्व सचिव दिनेश राज, श्रवण साहू, सत्यानारायण पाल, विजय दुबे, पवन तिवारी, राजेश मिश्रा, हीरा राठौर, टोपचंद बैरागी, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, नवाब हुसैन, भुवनेश्वर महतो, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजा शर्मा, मनीष जायसवाल, अनीश कुमार, अजय डहरिया समेत अन्य पत्रकारों ने महापौर संजू देवी राजपूत व सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर मीडिया के प्रवेश के लिए उनका आभार जताया।