इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कॉमेडियन समय रैना से 6 घंटे हुई पूछताछ – भारत संपर्क


समय रैना से 6 घंटे हुई पूछताछ
अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर कॉमेडियन समय रैना पिछले कुछ समय से विवादों में हैं. कुछ समय पहले उनके शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक जोक मारा था. इसके बाद से ही देशभर में रणवीर और समय समेत शो में शामिल अन्य सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर्स को भी बायकॉट किया गया था. सभी के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी. इस मामले में अब तक रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी का बयान ले लिया गया था. अब अपने शो पर समय रैना से मुंबई साइबर पुलिस ने पूरे 6 घंटे पूछताछ की.
समय रैना ने क्या कहा?
कॉमेडियन समय रैना ने मुंबई पुलिस संग 6 घंटे तक चली पूछताछ में हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने कहा कि उनसे फ्लो में गलती हो गई और आगे कभी भी उनसे ऐसा कुछ नहीं होगा. उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से माफी मांगी. उन्होंने साथ में अपनी मेंटल हेल्थ पर भी बात की और कहा कि इस विवाद के बाद से वे मेंटली फिट फील नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हाल ही में वे इस विवाद के बाद शो के लिए कनाडा गए हुए थे. उनका वो कार्यक्रम भी ठीक नहीं जा सका.
मामले की बात करें तो समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के जोक के बाद बवाल शुरू हुआ था. इसके बाद ये विवाद बढ़ता ही गया और फेमस यूट्यूबर्स को जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा. इसी के साथ रणवीर और समय के शो के खिलाफ सख्स एक्शन भी लिया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
मामले में पहले ही रणवीर इलाहाबादिया ने अपना बयान दर्ज करा लिया था. इसके बाद उन्हें राहत भी मिली थी. लेकिन समय रैना नवी मुंबई की साइबर सेल के द्वारा 3 बार समन भेजे जाने के बाद भी पूछताछ का हिस्सा नहीं बन सके थे. इस बीच उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने पूछताछ में शामिल ना होने और कनाडा में शो के दौरान अपनी ही कॉन्ट्रोवर्सी का मजाक बनाने के लिए फटकार भी लगाई थी. अब मामले में उन्होंने भी अपना बयान दर्ज करा लिया है.