Bharat 6G इंटरनेट के बढ़ते कदम, अमेरिका के बाद यूरोपियन देशों को साधकर ग्लोबल… – भारत संपर्क

0
Bharat 6G इंटरनेट के बढ़ते कदम, अमेरिका के बाद यूरोपियन देशों को साधकर ग्लोबल… – भारत संपर्क
Bharat 6G इंटरनेट के बढ़ते कदम, अमेरिका के बाद यूरोपियन देशों को साधकर ग्लोबल लीडर बनेगा इंडिया

6G इंटरनेट की स्पीड बहुत फास्ट होगी.Image Credit source: Bharat 6G Alliance

भारत में लोग 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं. यह एक हाई स्पीड नेटवर्क है जो बहुत फास्ट इंटरनेट चलाने की सहूलियत देता है. इसके अलावा भारत सरकार 6G कनेक्टिविटी पर भी तेजी आगे बढ़ रही है. इसके लिए भारत 6G अलायंस का गठन किया गया है. बहुत जल्द इसका यूरोप की इंडस्ट्री अलायंस 6G के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन होने वाला है. फिलहाल, इस एमओयू का मसौदा तैयार किया जा रहा है.

भारत ईयू-इंडिया ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल के तहत एडवांस टेक्नोलॉजी पर अपने सहयोग को बढ़ा रहा है. आगामी साझेदारी से 6जी टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत 6जी और इंडस्ट्री अलायंस 6जी के बीच जल्द एक एग्रीमेंट हो जाएगा. ये एग्रीमेंट इंडियन टेलीकॉम सेक्टर के लिए बेहद अहम है.

ड्राफ्ट पर चल रहा काम

फिलहाल, भारत 6जी और इंडस्ट्री अलायंस 6जी के बीच पार्टनरशिप की शर्तों आदि को लेकर मसौदा तैयार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी तिमाही में फॉर्मल एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. अमेरिका के साथ भी एक ऐसा ही एग्रीमेंट किया गया है.

ये भी पढ़ें

पिछले साल अमेरिका के नेक्स्ट जी अलायंस के साथ भारत 6जी ने एमओयू साइन किया था. इसके तहत 6जी वायरलेस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और मजबूत सप्लाई चेन बनाने पर फोकस किया गया है.

दोनों देशों ने सुरक्षित टेलीकम्युनिकेशन बनाने और ग्लोबल डिजिटल इंक्लूजन को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने भविष्य के 6जी नेटवर्क के लिए एक बोल्ड विजन भी शेयर किया.

भारत 6जी अलायंस क्या है?

टेलीकॉम डिपार्टमेटं (DoT) ने 2023 में भारत 6G अलायंस बनाया था. इसका उद्देश्य भारत में 6G टेक्नोलॉजी के डिजाइन, डेवलपमेंट और डेप्लॉयमेंट के लिए कंसोर्टिया स्थापित करना और भारतीय स्टार्ट-अप, कंपनियों और मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को साथ लाना है.

DoT मानता है कि भारत 6जी अलायंस देश के अंदर स्टैंडर्ड से संबंधित पेटेंट बनाने में तेजी लाकर भारत को ग्लोबल 6G इनोवेशन में सबसे आगे रख सकता है. 6G की दुनिया में भारत की कोशिश खुद को ग्लोबलल लीडर के तौर पर उभारने की है. अलायंस 3GPP और ITU जैसे इंटरनेशनल स्टैंडर्डाइजेशन संगठनों में सक्रिय रूप से भाग लेता है.

भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को मिली मंजूरी

भारत सरकार 6G के टेक्निकल पहलुओं से परे इसके कमर्शियल और सामाजिक प्रभाव की गहरी समझ हासिल करने के लिए दूसरी ग्लोबल 6G संस्थाओं के साथ जुड़ने की इच्छुक है. इसका उद्देश्य इन जरूरतों पर आम सहमति बनाना और रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है. भारत 6जी अलायंस ने भारत के 6जी विजन डॉक्यूमेंट को मंजूरी देने वाले इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (ITU) में इंडिया की स्थिति को मजबूत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …