‘मेरी जमीन गिरवी रखकर…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का छलक… – भारत संपर्क

0
‘मेरी जमीन गिरवी रखकर…’, पोते संग भागकर शादी करने वाली दादी के पति का छलक… – भारत संपर्क

पोते के साथ दादी ने की शादी.
अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी के बाद अब अंबेडकरनगर में एक दादी अपने ही पोते संग भाग गई. फिर उसने पोते से शादी भी कर ली. हालांकि, युवक उसका सगा पोता नहीं है. बल्कि, रिश्ते में पोता लगता है. अब महिला के पति का इस पूरे मामले पर बयान सामने आया है. पति ने कहा- मेरे और बच्चों के लिए अब वो मर चुकी है. उसने मेरे साथ बहुत गलत किया.
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती का है. यहां चंद्रशेखर अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं. चंद्रशेखर खुद दूसरे शहर में रहकर काम करते हैं. वहीं से परिवार को पैसा भेजते हैं. लेकिन 10 दिन पहले उनकी बीवी अचानक से कहीं गायब हो गई. पता चला कि पत्नी इंद्रावती का गांव में ही रहने वाले एक युवक संग अफेयर है.
इंद्रावती खुद 52 साल की है. जबकि, उसका प्रेमी 25 साल का है. चंद्रशेखर ने बताया- मेरी शादी इंद्रावती से 20 साल पहले हुई थी. इंद्रावती की ये दूसरी शादी थी. इससे पहले भी उसकी एक शादी हो चुकी थी, लेकिन पति से वो अलग हो चुकी थी. मेरे साथ शादी के बाद हमें तीन बच्चे हुए. एक लड़की और दो लड़के. जबकि, पहले पति से इंद्रावती को एक बेटी है. इंद्रावती ने मेरी जमीन गिरवी रखकर दो साल पहले बेटी की शादी की.
ये भी पढ़ें

मेरे से मोह भंग हो गया था
चंद्रशेखर बोले- कुछ समय से इंद्रावती का मन मुझसे उठ गया था. वो मुझसे सही से बात तक नहीं करती थी. हमारे बीच इसे लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ. मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिल कर हम लोगों को मारने का प्लान भी बना रहे थे. लेकिन इसकी भनक मुझे लग गई थी, जिससे वो प्लान में सफल नहीं हो पाए. इसके बाद वो रिश्ते में लगने वाले पोते के साथ भाग गई. मैंने दो दिन पहले ही थाने में शिकायत की. पुलिस वालों ने कहा कि अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. फिर परिवार और समाज से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में पहुंचकर शादी भी रचा ली.
मेरी जमीन गिरवी रखवाई
रोते हुए चंद्रशेखर ने कहा- मेरे लिए तो वो मर गई है. उसने लेकिन मेरी जमीन गिरवी रखकर जो पैसे लिए थे, उसे वही भरे. क्योंकि उसने अपने पहले पति की बेटी की शादी के लिए मेरी जमीन रखवाई थी.
(इनपुट: अमित मौर्य)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क| ‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क| UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …