मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर… निशा रावल का फूटा गुस्सा, बेटे पर उंगली उठाने… – भारत संपर्क

0
मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर… निशा रावल का फूटा गुस्सा, बेटे पर उंगली उठाने… – भारत संपर्क
मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर... निशा रावल का फूटा गुस्सा, बेटे पर उंगली उठाने वालों को लगाई फटकार

निशा रावल ने किया रिएक्टImage Credit source: सोशल मीडिया

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल हाल ही में अपने बेटे काविश के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में थीं. वीडियो में काविश अपनी मां के सीने को छूते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई. अब इस मामले पर निशा रावल ने खुलकर अपनी राय रखी है और इस दौरान मां-बेटे के रिश्ते पर उंगली उठाकर उन्हें ट्रोल करने वालों को भी निशा की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में निशा रावल मुंबई में हुए एक पार्टी के दौरान पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं, तभी उनका सात साल का बेटा काविश अनजाने में उनके सीने को छूता हुआ और उनसे मस्ती करता हुआ नजर आया. इस मामूली घटना को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत नजर से देखा और निशा-काविश की आलोचना करना शुरू कर दिया. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए निशा रावल ने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए जो एक पवित्र मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर से देखते हैं.

ये भी पढ़ें

ट्रोलर्स पर फूटा निशा रावल का गुस्सा

मुंबई में एक फैशन शो के रेड कार्पेट पर जब निशा रावल से इस वायरल वीडियो पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई, तो उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है, इसलिए उस पर मैन कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. अब उसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं?” निशा की इस रिएक्शन के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स निशा के सपोर्ट में आगे आए हैं.

पति करण मेहरा से अलग हो गई हैं निशा

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में निशा रावल ने अपने पूर्व पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद करण मेहरा को गिरफ्तार भी किया गया था. निशा ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बहस के दौरान करण ने उन्हें दीवार पर धक्का दिया और उनके सिर पर चोट पहुंचाई थी. निशा ने ये भी दावा किया था कि करण का चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की के साथ अफेयर था. निशा रावल और करण मेहरा ने 2012 में शादी की थी और 2017 में उनके बेटे काविश का जन्म हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च| ये इंसान है या बाज… हवा में उड़कर गेंद पर झपटा और लपक लिया हैरतअंगेज कैच,… – भारत संपर्क| पिता नहीं गए स्कूल, मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया… पढ़ें UPSC क्लीयर करने…| यदुवंशी झेरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए…- भारत संपर्क