तेजी से बढ़ रही है भारत की टेक इंडस्ट्री, 1 साल में मिली 1.25 लाख नई नौकरियां – भारत संपर्क

0
तेजी से बढ़ रही है भारत की टेक इंडस्ट्री, 1 साल में मिली 1.25 लाख नई नौकरियां – भारत संपर्क

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टेक इंडस्ट्री में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 1.25 लाख नई नौकरियां होंगी. ये पिछले फाइनेंशियल ईयर में केवल 60,000 थी. इसका खुलासा नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) की रिपोर्ट में किया गया है.इस ग्रोथ के साथ, अब टेक इंडस्ट्री में लगभग 58 लाख कर्मचारी काम करेंगे. भारतीय टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री फाइनेंशियल ईयर 2026 में 300 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल कर कर सकती है.

ये डेवलपमेंट ऐसे टाइम पर हुआ है जब आईटी इंडस्ट्री संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप की मार्केट में मंदी के वजह प्रेशर से बाहर आ रही है. आईटी इंडस्ट्री 1.5 सालों के बाद मांग में बदलाव देख रही है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है वजह

नैसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता इस्तेमाल है. जिसमें सबसे पहले नाम आता है एजेंटिक AI का. एजेंटिक AI खुद फैसले ले सकता है. अपने काम खुद कर सकता है. इसकी वजह से बिजनेस मॉडल में बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनियां पहले से ज्यादा स्मार्ट बने जाएंगी.

ये भी पढ़ें

AI और नई टेक्नोलॉजी का दिखेगा असर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनाने से बिजनेस मॉडल में बदलाव आ रहे हैं. कंपनियां ज्यादा बेहतर हो रही हैं. ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) टेक्नोलॉजी ग्रोथ में इंपोर्टेंट रोल निभा रहे हैं. इनोवेशन के जरिए कंपनियां काम करने के पुराने तरीकों को हटाकर ज्यादा स्मार्ट फैसले ले रही हैं.

वर्कफोर्स में बड़ा बदलाव

टेक इंडस्ट्री में कर्मचारियों की स्किल्स को बेहतर करने पर फोकस किया जा रहा है. कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को AI और डिजिटल सेफ्टी में ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. जिससे कि वे नए समय के हिसाब से तैयार रहें.

भारत सरकार और निजी कंपनियां मिलकर AI में युवाओं को तैयार करने पर जोर दे रही हैं. डिजिटल सेफ्टी, नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर के भारत का टेक सेक्टर 2026 तक 300 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के सफर पर बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाकू की नोक पर लूट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| अजय जडेजा का आरोप- अंपायर को सेट करके रखता था पाकिस्तान का गेंदबाज, दे देता… – भारत संपर्क| राज्य के पेट्रोल पंपों में फूड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त,…- भारत संपर्क| मसालों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आजमाएं ये 5 सिंपल हैक्स| WhatsApp ने भारत में शुरू किया ये फीचर, अब होगा काम आसान – भारत संपर्क