भारत के टूरिज्म सेक्टर में है दम, 2.5 करोड़ लोगों को मिल…- भारत संपर्क

0
भारत के टूरिज्म सेक्टर में है दम, 2.5 करोड़ लोगों को मिल…- भारत संपर्क
भारत के टूरिज्म सेक्टर में है दम, 2.5 करोड़ लोगों को मिल सकता है रोजगार

अमिताभ कांत (फाइल फोटो)

भारत में जैव विविधता से लेकर सांस्कृतिक धरोहर तक, टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. कोविड के दौरान दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला सेक्टर यही रहा है. अब भारत सरकार इसके रिवाइवल पर जोर दे रही है और इस सेक्टर में इकोनॉमी को बूस्ट करने से लेकर करोड़ों लोगों को रोजगार देने की क्षमता है. भारत के जी20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत का भी यही कहना है.

अमिताभ कांत की पहचान भारत के टूरिज्म सेक्टर को एक नई दिशा देने वाले के तौर पर है. भारत के सबसे मजबूत टूरिज्म एड कैंपेन ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ के जनक वही रहे हैं. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अमिताभ कांत ने कहा कि टूरिज्म सेक्टर आने वाले वर्षों में 2.5 करोड़ रोजागर सृजन करने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं ये देश के कार्बन एमिशन को भी कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

भारत में हो रहा सस्टेनबल डेवलपमेंट

अमिताभ कांत यहां होटल एवं रेस्टोरेंट्स के संगठन फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत जैसे-जैसे सस्टेनबल ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उससे एक बात साफ है कि टूरिज्म सेक्टर हमारे देश के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें

अमिताभ कांत पने ‘ट्रैवल फॉर लाइफ – टूरिज्म सस्टेनेबिलिटी’ सब्जेक्ट पर बोलते हुए कहा कि इस सेक्टर में आने वाले वर्षों में 2.5 करोड़ नए रोजगार पैदा करने की क्षमता है. ये न केवल आर्थिक समृद्धि लाता है बल्कि भारत के लिए कार्बन उत्सर्जन में कटौती की अगुवाई करने का एक अनूठा अवसर भी देता है.

इस मौके पर एफएचआरएआई ने इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) के साथ साझेदारी करने का भी ऐलान किया. इसका मकसद भारत को 2025 तक इमारतों के क्षेत्र में पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों के क्षेत्र में वैश्विक अगुवा के तौर पर आगे लाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क