इंग्लैंड में भारत के दिग्गज खिलाड़ी का निधन, अचानक आई ये दुखद खबर – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड में भारत के दिग्गज खिलाड़ी का निधन, अचानक आई ये दुखद खबर – भारत संपर्क

भारत के दिग्गज खिलाड़ी का निधन. (फोटो- Danny Lawson/PA Images via Getty Images)
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय क्रिकेट ने अपने एक दिग्गज खिलाड़ी को खो दिया है. दिल से जुड़ी समस्या के चलते इस भारतीय दिग्गज ने लंदन में आखिरी सांस ली. इस दिग्गज ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले थे. इस दुखद खबर के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर दौड़ गई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये दुखद खबर फैंस के बीच शेयर की है.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी का निधन
पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का लंदन में निधन हो गया है. 77 साल के दोशी के निधन की वजह दिल से जुड़ी समस्या बताई जा रही हैं. उन्होंने 1979 से 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उनकी स्पिन गेंदबाजी ने उन्हें एक विशेष पहचान दिलाई थी. दिलीप दोशी का जन्म 22 दिसंबर 1947 को राजकोट, गुजरात में हुआ था, हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का ज्यादातर हिस्सा बंगाल के लिए खेलते हुए बिताया. वह उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट डेब्यू किया और फिर भी 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.

The BCCI mourns the sad demise of former India spinner, Dilip Doshi, who has unfortunately passed away in London.
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/odvkxV2s9a
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025

दिलीप दोशी ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट लिए, जिसमें छह बार पांच विकेट हॉल शामिल थे. उनकी वनडे में 22 विकेट 3.96 की इकॉनमी रेट के साथ थीं. इसके अलावा उन्होंने 238 फर्स्ट क्लास मैचों में 898 विकेट लिए, जिसमें 43 बार पांच विकेट और छह बार 10 विकेट हॉल शामिल थे. दोशी ने इंग्लैंड में नॉटिंघमशर और वॉरविकशर के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
दोशी का टेस्ट डेब्यू 1979 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जब वह 32 साल के थे. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 2 हासिल किए, जिससे वह भारत के बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 1986 में खेला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा