Indigo का शेयर बना रॉकेट, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा स्टॉक,…- भारत संपर्क

0
Indigo का शेयर बना रॉकेट, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा स्टॉक,…- भारत संपर्क
Indigo का शेयर बना रॉकेट, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा स्टॉक, ये है कारण

Indigo का शेयर बना रॉकेट, 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा स्टॉक, ये है कारण

होली के कारण सोमवार को देशभर में छुट्टी थी जिसके चलते भारतीय बाजार लगातार तीन दिन बाद आज कारोबार के लिए खुले हैं. घरेलू इक्विटी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही होती दिखाई दी है. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही टूटकर खुले हैं. जहां एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है, वहीं इंडिगो का शेयर नया रिकॉर्ड बना रहा है. दिग्गज एविएशन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. इंडिगो के शेयर BSE पर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,382.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. सुबह 11.10 बजे तक इंडिगो का शेयर 3390.40 रुपए की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई लेवल है.

ये है तेजी का कारण

दरअसल, भारतीय विमानन उद्योग की मजबूत विकास संभावनाओं, अंतरराष्ट्रीय यात्रा में शेयर लाभ, कुशल लागत संरचना और परिचालन उत्कृष्टता को देखते हुए यूबीएस ने इंडिगो पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखा है जिस कारण शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें, एयरलाइन कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का लो 1810.65 रुपए, जबकि ने आज 11 बजकर 10 मिनट पर 3390 का 52 हफ्ते का हाई टच किया है.

4000 तक जाएगा शेयर

UBS ने इंडिगो शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी और 12 महीने का टारगेट प्राइस पहले के ₹3,900 से बढ़ाकर ₹4,000 प्रति शेयर कर दिया है. जो शुक्रवार के बंद भाव से 21% से अधिक की बढ़ोतरी दर्शाता है. ब्रोकरेज फर्म ने इंडिगो का मूल्यांकन 11x FY26E EV/EBITDA पर जारी रखा है. इंटरग्लोब एविएशन, इंडिगो एयरलाइंस का संचालक, भारत की सबसे बड़ी कम्यूटर एयरलाइन है, जिसकी FY23 में घरेलू क्षमता हिस्सेदारी 55% है.

कंपनी भारत में हवाई यात्रा उद्योग की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर उत्साहित है और उम्मीद करती है कि भारतीय हवाई यात्रा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, वित्त वर्ष 2024-30 के दौरान 15% सीएजीआर की मजबूत दर से बढ़ेगी. अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर मजबूत फोकस जारी है, जिस कारण कंपनी के साथ-साथ भारतीय नियामकों का मानना ​​है कि भारत अंतरराष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक केंद्र बन सकता है.

6000 तक बढ़ी कर्मचारियों की संख्या

22 मार्च को एक एनालिस्ट मीटिंग में, इंडिगो ने वित्त वर्ष 2025 में प्रति सप्ताह कम से कम एक नए विमान को शामिल करने के साथ कम दोहरे अंकों वाली एएसके/मांग वृद्धि का मार्गदर्शन दिया और 10 नए डेस्टिनेशन को जोड़ने की उम्मीद की, जबकि कर्मचारियों की संख्या 5,500- 6,000 तक बढ़ गई. इंडिगो ने FY24 के दौरान 10 नए घरेलू और 7 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन जोड़े. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में इसकी हिस्सेदारी FY23 में 23% से बढ़कर FY24E में ASK में 27% हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क