इंदौर: एक गांव में एक साथ मिले डेंगू के 50 मरीज, एक महिला की मौत… मचा हड़… – भारत संपर्क

0
इंदौर: एक गांव में एक साथ मिले डेंगू के 50 मरीज, एक महिला की मौत… मचा हड़… – भारत संपर्क

एक गांव में डेंगू के 50 मरीज मिले
मध्य प्रदेश के इंदौर की देपालपुर विधानसभा में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं. देपालपुर विधानसभा के जलोदिया पंथ में एक साथ 50 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आए हैं. यहां एक साथ 50 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर एक-एक मरीज की ट्रैकिंग की तो वहीं कई गंभीर मरीजों को इलाज के लिए इंदौर सहित आसपास के अस्पताल में इलाज के लिए भी भेजा है. डेंगू के कारण एक गर्भवती महिला की मौत भी हो गई.
डेंगू से मरने वालीं महिला पूजा राठौर गांव-गांव में जाकर महिलाओं के साथ ही पुरुषों को स्वच्छता के लिए जागृत करती थी. वो एक एनजीओ के लिए वह काम करती थीं. वहीं एक साथ गांव में 50 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आने के बाद गांव में भी हड़कंप की स्थिति मची हुई है.
डेंगू के मामले से डरे हैं लोग
डेंगू के इतने मामले सामने आने से गांववाले काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि क्षेत्रीय सरपंच बलदेव पटेल की तरफ से इलाके में साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है. इसी के कारण डेंगू जैसी महामारी ने गांव में पैर-पसार लिए हैं. वहीं गांव में तकरीबन 2000 से अधिक लोग रहते हैं. हर घर में रहने वाले गांववालों का कहना है कि एक डेंगू का मरीज मौजूद है.
फिलहाल, जहां इंदौर स्वच्छता में नंबर वन हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिस तरह से इंदौर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर देपालपुर विधानसभा के गांव जलोदिया पंथ में स्थिति बनी हुई है. उसके बाद अब देखना होगा कि इंदौर कलेक्टर सहित इंदौर स्वास्थ्य विभाग किस तरह से गांव में फैले डेंगू पर कंट्रोल करती है. हैरान करने वाली बात है जिस महिला ने लोगों को स्वच्छता और सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया, उसकी की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…