Indore: रात में लगी प्यास, पानी समझ पी लिया तेजाब… 6 साल के मासूम बच्चे क… – भारत संपर्क

0
Indore: रात में लगी प्यास, पानी समझ पी लिया तेजाब… 6 साल के मासूम बच्चे क… – भारत संपर्क

6 साल के बच्चे की पानी समझकर तेजाब पीने से मौत हो गई.
इंदौर के बाणगंगा में 6 साल के मासूम ने पानी समझकर तेजाब पी लिया. इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक मासूम घर का इकलौता लड़का था. बेटे की मौत से मां-बाप का बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक बेटे के मां-बाप से घटना के बारे में पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने मासूम की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, तेजाब पीने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. करीब 8 दिन तक बच्चे का इलाज चला, इसी बीच उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को घटना को जानकारी दी गई. जिस बोतल से बच्चे ने पानी समझकर तेजाब पिया था उसे परिजनों ने फेरी वाले से घटना वाले दिन ही खरीदा था.
दाल बाटी खाकर बिना पानी पिये सोया
बाणगंगा निवासी कैलाश अहिरवार के 6 साल के बेटे माखन की तेजाब पीने से मौत हो गई. पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कैलाश ने बताया कि घटना वाले दिन उसके घर में दाल बाटी बनी थी. सभी ने मिलकर खाना खाया था. माखन ने खाना खाने के बाद पानी नहीं पिया था. वह पानी पिये बगैर ही सो गया था. रात में उसे जब प्यास लगी तो उसने अपने उससे पानी मांगा. कैलाश ने माखन को पानी दिया और वह उसे पीकर अपनी मां के पास जाकर सो गया. रात में उसे फिर से प्यास लगी और अपनी मां से पानी मांगा. उसे फिर से पानी दिया, जिसे पीकर वह फिर सो गया.
ये भी पढ़ें

पानी समझकर पी लिया तेजाब
कैलाश ने बताया कि रात करीब 3 बजे माखन को फिर प्यास लगी. इस बार उसने किसी से पानी नहीं मांगा. वह खुद उठकर पानी पीने चला गया. उसने कूलर के पास रखी तेजाब की बोतल को पानी समझकर पी लिया. तेजाब पीने के बाद माखन के गले और पेट में जलन होने लगी, जिससे वह रोने लगा. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए. अचानक उसे उल्टी होने लगी. उल्टी से तेजाब की गंद आने पर परिजन घबरा गए. बच्चे की मां ने उससे पूछा तो बताया उसने कूलर के पास रखी बोतल में भरा पानी पिया है. वह आनन-फानन में बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे. बच्चे का 8 दिन तक अस्पताल में इलाज चलता रहा. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिता कैलाश ने बताया कि माखन उसका इकलौता बेटा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क