Indore: बच्चों के पटाखा फोड़ने का विवाद, हुई पत्थरबाजी और आगजनी; इंदौर में … – भारत संपर्क

0
Indore: बच्चों के पटाखा फोड़ने का विवाद, हुई पत्थरबाजी और आगजनी; इंदौर में … – भारत संपर्क

इंदौरा के बवाल वाले इलाके में गश्त करती पुलिस.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिवाली के दूसरे दिन बड़ा बवाल हुआ. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी में तब्दील हो गया. घरों में पत्थर फेंके गए, बाइकों और ऑटो को आगे के हवाले कर दिया गया. नौबत यहां तक आ गई भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा. देर रात तक पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के बच्चे दिवाली के दूसरे दिन यानी एक नवंबर को अपने घर के बाहर दिन में पटाखा फोड़ रहे थे. इसी दौरान घर के सामने रहने वाले सलमान, सानू, जावेद और अन्य ने फटाखा नहीं फोड़ने को कहा. इस पर परिवार ने कहा कि हमारा दिवाली पर्व साल भर में एक बार आता है तो हम फटाखे फोड़ेंगे. इसी को लेकर सलमान, सानू और जावेद की परिवार के लोगों से कहासुनी होने लगी. दोनों पक्षों में बात मारपीट तक पहुंच गई.
पत्थरबाजी और आगनजी हुई
सलमान, सानू और जावेद ने अपने अन्य कुछ साथियों को भी मौक पर बुला लिया और परिवार की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान घर की महिलाओं के साथ भी युवकों ने मारपीट की. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने जब मारपीट का विरोध किया तो सलमान, सानू और जावेद ने अपने साथियों संग मिलकर उनके घरों पर पथराव कर दिया, जिसमें चार से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं आरोपियों ने मोहल्ले में खड़ी बाइकों और ऑटो को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने शांत कराया बवाल
वहीं जैसे ही इस विवाद की सूचना हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. बवाल और हंगामे की सूचना मिलते ही छत्रीपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और भारी संख्या में बवाल वाली जगह पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिस और प्रशासन अधिकारी गश्त करने लगे.
घर खाली करने का बना रहे दबाव
हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह विवाद हुआ, वहां पर तकरीबन चार से पांच हिंदू परिवार रहते हैं. पिछले कुछ सालों से वहां पर भारी संख्या में मुस्लिम परिवारों ने मकान खरीद लिया है. जिन मुस्लिम परिवारों ने वहां पर मकान खरीदे हैं, उन लोगों के द्वारा लगातार विवाद किया जाता है. पिछले दिनों गणेश उत्सव के दौरान भी वहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी. कुछ युवकों ने यह धमकी दी थी कि समय रहते यहां से घर खाली कर दो.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से कराई आतिशबाजी
वहीं जिस क्षेत्र में बवाल हुआ, वहां पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह भी पहुंचे और उन्होंने बच्चों से जमकर आतिशबाजी करवाई. तकरीबन पांच से छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम किया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि यदि कोई भी क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने 4 आरोपियों पर दर्ज की FIR
वहीं जिस क्षेत्र में अचानक से पथराव और आगजनी की घटना हुई, उसको लेकर पुलिस को यह आशंका है कि कुछ बाहरी तत्व क्षेत्र की फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते प्रत्येक घर में बाहर से आने वाले लोगों की जांच-पड़ताल की जाएगी तो वहीं ड्रोन के माध्यम से भी क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ये चारों अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क