इंदौर: बदमाशों ने आर्मी अफसरों को लूटा, बंधक बना मांगे 10 लाख रुपए… महिला… – भारत संपर्क

0
इंदौर: बदमाशों ने आर्मी अफसरों को लूटा, बंधक बना मांगे 10 लाख रुपए… महिला… – भारत संपर्क

पुलिस ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल.
इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र बडगोंडा में आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारियों के साथ बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ उनके साथ मौजूद महिला मित्रों के साथ अश्लील हरकत की. जैसे ही मामले की जानकारी बडगोंडा पुलिस को लगी, बडगोंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं छह आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.
SP ग्रामीण हीतिका वासले ने बताया कि सेना के दो ट्रेनी ऑफिसर और उनकी महिला मित्रों के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. बदमाशों द्वारा महिला मित्रों के साथ छेड़छाड़ भी की गई. पूरे मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है. SP ग्रामीण हीतिका वासले ने बताया कि बडगोंडा थाना क्षेत्र के छोटा जाम गेट में आर्मी के दो ट्रेनी ऑफिसर अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने आए थे, तभी 8 से 10 बदमाश आर्मी अधिकारियों की कार के पास पहुंचे और मारपीट करने के साथ ही उन्हें बंधक बना लिया.
ट्रेनी आर्मी अधिकारियों से 10 रुपए की डिमांड
SP ग्रामीण हीतिका वासले ने बताया कि जो भी सामान अधिकारियों के पास था, वह भी बदमाशों ने लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने अधिकारियों की महिला मित्रों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की डिमांड की और उसके बाद छोड़ने की बात कही. इस पर ट्रेनी आर्मी अधिकारियों ने 10 लाख रुपए देने की बात कही और अपनी महिला मित्रों को आरोपियों के पास से छुड़ाकर जैसे-तैसे कर पूरे मामले की जानकारी बडगोंडा पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें

SP ग्रामीण हीतिका वासले ने बताया कि बडगोंडा पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और छेड़छाड़ के साथ ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने इस पूरे मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि छह आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया
एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि छह आरोपियों को चिन्हित किया गया है. वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर जिन युवतियों को बदमाशों ने बंधक बनाया था, उन्होंने किसी तरह की कोई गलत हरकत की पुष्टि पुलिस के समक्ष नहीं की, लेकिन ट्रेनी आर्मी अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी की उनकी जिन महिला मित्रों को बंधक बनाया गया था, उनके साथ गलत हरकत बदमाशों ने की है, जिसके चलते पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें