इंदौर: पटाखों के पैकेट पर शिवाजी महाराज की फोटो, भड़क उठा मराठा समाज, दी ये … – भारत संपर्क

0
इंदौर: पटाखों के पैकेट पर शिवाजी महाराज की फोटो, भड़क उठा मराठा समाज, दी ये … – भारत संपर्क

इंदौर में पटाखों के पैकेट का विरोध करते मराठा समाज के लोग.
देशभर में दीपावली के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. वहीं इस रोशनी के पर्व पर जमकर पटाखे भी फोड़े जाते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में हिंदू संगठन इन पटाखों के पैकेट के विरोध में उतर आए हैं. विरोध का कारण पैकिटों पर छपे हिंदू देवी-देवताओं और महापुरुषों के फोटो हैं. पटाखों के पैकेट पर शिवाजी महाराज का फोटो देख मराठा समाज के लोग भड़क उठे. उन्होंने पटाखा मार्केट में जमकर विरोध किया.
बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि पटाखों के पैकेट पर फोटो लगे होने से भगवान व अन्य महापुरुषों का अपमान होता है, जिसके चलते पटाखा कारोबारियों को इस तरह के पटाखे नहीं बेचने को लेकर नसीहत दी थी. लेकिन बाजार में उसके बाद भी इस तरह के फटाखे बेचे जा रहे हैं. बुधवार की रात मराठा समाज ने पटाखों पर शिवाजी महाराज का फोटो देख जमकर हंगामा किया. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को शिकायती आवेदन भी दिया है.
छत्रपति शिवाजी का फोटो देख भड़के मराठा समाज के लोग
इंदौर की संस्था शिवराय श्री मराठा समाज के सदस्य पटाखा बाजार पहुंचे. वहां उन्होंने अपने आराध्या श्री छत्रपति शिवाजी का फोटो लगाकर पटाखे बेचते हुए कुछ पैकेट देखें तो उन्होंने विरोध दर्ज करवाया. साथ ही समस्त पटाखा कारोबारियों को यह भी नसीहत दी कि यदि वह इस तरह के पटाखे बाजार में बेचेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. इस दौरान संस्था के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही एक आवेदन राजेंद्र नगर पुलिस को भी दिया है.
कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
संस्था से जुड़े भूपेंद्र अरसुले का कहना है कि मराठा समाज के आराध्य श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का फोटो लगाकर फटाखे बेचे जा रहे थे, जो कि गलत है. क्योंकि जो भी व्यक्ति पटाखे को लेकर घर जाएगा वह पटाखे फोड़ने के लिए उन पर लगे हुए शिवाजी महाराज के फोटो को भी फाड़ देगा, जिससे अपमान होगा. इसी के चलते संस्था ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि यदि उसके बाद भी पटाखा कारोबारी ने इस तरह से पटाखे बाजार में बेचते रहे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क