इंदौर: घर के बाहर रंगोली बना रही थीं…तभी आई बेकाबू कार; दो लड़कियों को कु… – भारत संपर्क

0
इंदौर: घर के बाहर रंगोली बना रही थीं…तभी आई बेकाबू कार; दो लड़कियों को कु… – भारत संपर्क

रंगोली बना रही बच्चियों को कार ने कुचला

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इलाके में एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बच्चियों को कार के नीचे से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बनी हुई.
दोनों बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय नव्या प्रजापत और उसकी बहन 21 वर्षीय प्रियांशु के रूप में हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में घर के बाहर दोनों बहने बैठकर रंगोली बना रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर की जानकारी जब वहीं पर रहने वाले रहवासियों को लगी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार चालक आयुष प्रजापत को पकड़ कर पूरे मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी.

लोगों ने चक्का जाम करके की नारेबाजी
कार ड्राइवर की पहचान हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले तुषार अग्रवाल के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में रहने वाले लोग भड़क गए भड़क गए और कार को पलट दिया. इसके बाद लोगों ने रास्ते पर चक्का जाम किया और नारेबाजी की. डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ही युवतियों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
मामले में शिकायत कराई दर्ज
इंदौर में एक दिन पहले खजराना क्षेत्र में पदस्थ नारकोटिक्स डीआईजी महेश चंद्र जैन की कार को एक तेज स्पीड दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के वक्त डीआईजी कार में ही सवार थे. डीआईजी ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …