14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क

0
14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क
14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का बयान

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सेलिब्रिटी कपल इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट के तलाक ने उनके फैंस को चौंका दिया था. 14 साल की शादी के बाद साल 2022 में दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में दोनों ने अपनी टूटी शादी और उससे जुड़े अनुभवों पर खुलकर बात की है. इंद्रनील ने एक पॉडकास्ट में अपनी शादी को ‘असफल’ मानने से इनकार किया. दरअसल कुछ दिन पहले बरखा की तरफ से कहा गया था कि अगर इंद्रनील उनसे माफी मांगता, तो वो उन्हें माफ कर देतीं. लेकिन इस पूरे मामले में इंद्रजीत की सोच बिलकुल अलग है.

संघमित्रा हितैषी के पॉडकास्ट पर इंद्रनील सेनगुप्ता ने बताया कि बरखा बिष्ट से उनके तलाक ने उनकी जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया. उन्होंने अलग होने के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा, “कुछ लोग बरखा के साथ मेरी शादी को असफल मान सकते हैं. हालांकि, मेरा मानना है कि हमारी शादी 13 साल तक सफल रही. हमारे बीच कई अच्छे पल आए, साथ ही कुछ बहुत अच्छे पल भी आए और कुछ चैलेंजिंग समय भी देखा गया.”

शादी को असफल नहीं मानते इंद्रनील

इंद्रनील ने कहा कि वो अपनी शादी को असफल नहीं कहना चाहते. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और बरखा ने अपनी-अपनी जर्नी पूरी की और कैसे उनके व्यक्तित्व में बदलाव आया, एक्टर ने कहा, “कभी-कभी व्यक्तित्व बदल जाते हैं. हम पहले दिन से ही अलग-अलग लोग थे. जैसे-जैसे साल बीतते गए, हम अपने आप में और भी ज़्यादा ढलते गए. मैं असफलता शब्द से सहमत नहीं हूं. कुछ भी असफल नहीं होता.”

ये भी पढ़ें

बरखा ने कहा- ‘आज भी प्यार है’

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि उनके पूर्व पति इंद्रनील उनकी बेटी के जिंदगी का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे भारी मन से स्वीकार कर लिया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि लोग मान सकते हैं कि वह जानबूझकर इंद्रनील को उनकी बेटी से दूर रखने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बरखा ने ये भी कहा कि वह आज भी इंद्रनील से प्यार करती हैं, लेकिन उन्हें वफादारी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि इंद्रनील ने शादीशुदा रहते हुए उन्हें धोखा दिया, जिससे उनका 14 साल का रिश्ता टूट गया। बरखा ने कहा, “प्यार और दोस्ती के साथ-साथ वफादारी भी जरूरी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क| पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल — भारत संपर्क