Infinix GT 30 5G Plus: अगले हफ्ते आ रहा ये धांसू फोन, 8 अगस्त को लॉन्च से पहले… – भारत संपर्क

0
Infinix GT 30 5G Plus: अगले हफ्ते आ रहा ये धांसू फोन, 8 अगस्त को लॉन्च से पहले… – भारत संपर्क
Infinix GT 30 5G Plus: अगले हफ्ते आ रहा ये धांसू फोन, 8 अगस्त को लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म

Infinix Gt 30 5g Plus Launch Date

नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अगले हफ्ते Infinix GT 30 5G+ लॉन्च होने वाला है. इस Upcoming Smartphone के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर अलग से एक पेज भी तैयार किया गया है जिसे देखने से इस फोन का डिजाइन और कुछ खास फीचर्स का पता चलता है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये फोन साइबर मेचा डिजाइन 2.0 के साथ उतारा जाएगा, गेमिंग लवर्स के लिए अगले हफ्ते आने वाला ये स्मार्टफोन कौन-कौन से फीचर्स से लैस होगा? आइए जानते हैं.

लॉन्च डेट

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस को 8 अगस्त दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. डिजाइन की बात करें तो नथिंग फोन की तरह इस फोन के पिछले हिस्से में भी आप लोगों को लाइट्स देखने को मिलेंगी, कंपनी इस फोन को प्लस ग्रीन, साइबर ब्लू और ब्लेड व्हाइट तीन रंगों में उतारेगी. यही नहीं, गेमिंग स्मार्टफोन्स की तरह इस फोन के साइड में भी आप लोगों को ज्यादा बेहतर कंट्रोल्स के लिए जीटीशोल्डर ट्रिगर बटन मिलेगा. ये ट्रिगर बटन आपकी गेमिंग के दौरान कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल (क्विक ऐप लॉन्च और वीडियो प्लेबैक) जैसे काम करने में मदद करेगा.

Infinix GT 30 5G Plus Specifications (कंफर्म)

इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि इस प्रोसेसर ने 7,79,000 से ज्यादा एंटूटू स्कोर किया है, ये चिपसेट 25 फीसदी बेहतर पावर एफिशिएंसी, 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.

कंपनी ने बताया है कि ये फोन 90 फ्रेम प्रति सेकेंड फीचर के साथ आएगा, इसके अलावा इस हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 10 बिट कलर डेप्थ, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. इस फोन में एडवांस एआई फीचर्स का भी साथ मिलेगा, इसके अलावा कंपनी बाकी फीचर्स से 5 अगस्त को पर्दा उठाएगी.

अगले हफ्ते से इस फोन की सेल

अगले हफ्ते अब तक इस फोन के लॉन्च की जानकारी सामने आई है, इसके अलावा Vivo T4R 5G फोन की बिक्री 5 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. ये इंडिया का सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन है, इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Shooting Championship: पत्रकार फरीद अली ने जीता गोल्ड मेडल, दिग्गज शू… – भारत संपर्क| Raigarh: सावन में कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा : लगातार चार सप्ताह से कोतरा रोड युवा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क| पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…| हितानंद को मिला सदस्यता गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री और भाजपा…- भारत संपर्क