Infinix Hot 40i: लॉन्च हुआ 16GB रैम 256GB स्टोरेज वाला सस्ता फोन, कीमत है 8,999… – भारत संपर्क


Infinix Mobile under 10000: कम बजट में आया नया फोनImage Credit source: इनफिनिक्स
Infinix ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 16GB तक रैम और 256 जीबी की बढ़िया स्टोरेज के साथ एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Infinix Hot 40i की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में न सिर्फ ज्यादा रैम और बढ़िया स्टोरेज है बल्कि इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और लो बैटरी रिमाइंडर जैसी खूबियां भी दी गई हैं.
सिक्योरिटी के लिए आप लोगों को Infinix Hot 40i के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, इसका मतलब कि सेंसर को पावर बटन में दिया गया है. कितनी है इस लेटेस्ट इनफिनिक्स फोन की भारत में कीमत और इस फोन में इसके अलावा और क्या कुछ खास दिया गया है? आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें
Infinix Hot 40i Specifications
- सॉफ्टवेयर: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित XOS 13 वर्जन पर काम करता है.
- डिस्प्ले: इनफिनिक्स ब्रैंड के इस लेटेस्ट फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूनिसॉक टी606 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
- कैमरा सेटअप: सेल्फी लवर्स के लिए इस बजट स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं रियर में 50 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा सेंसर मिलता है.
- बैटरी क्षमता: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो टाइप-सी के जरिए 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट ऑफर करेगी.
Infinix Hot 40i Price in India
इस इनफिनिक्स मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9 हजार 999 रुपये तय की गई है. लेकिन फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाने के बाद ये फोन 8,999 रुपये में आपको मिल जाएगा. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है.
Rishte mein toh hum tumhare BAAP lagte hai, naam hai HOT 40i
Indias first 32MP front camera in segment, up to 16GB RAM, 256GB memory and reverse charging, at just 8999*
Sale start from 21st Feb, only on Flipkarthttps://t.co/qpJWqlkfAi#InfinixHOT40i #SmartphonesKaBAAP
— Infinix India (@InfinixIndia) February 16, 2024
इस फोन को ब्लू, स्टारफाल ग्रीन, हॉरिजन गोल्ड और स्टारलिट ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं. उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 फरवरी 2024 से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.