‘महंगाई बढ़ गई है…’ मोहम्मद शमी से 4 लाख मेंटेनेंस मिलने पर हसीन जहां ने … – भारत संपर्क

मोहम्मद शमी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका. (फोटो- x)
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनसे अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश की काफी चर्चा हो रही है. पिछले कई साल से अलग रह रहे इस जोड़े के तलाक की औपचारिकता पूरी होने से पहले ही हाई कोर्ट ने भारतीय पेसर को गुजारा-भत्ता देने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच चल रहे मामले की सुनवाई के बाद एक आदेश में साफ किया कि क्रिकेटर शमी की ओर से हसीन जहां को 4 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता (मेंटेनेंस) के रूप में हसीन जहां को देना होगा. जहां हसीन जहां ने इस फैसले को अपनी जीत बताया है तो वहीं इसे रकम को काफी कम भी बताया है.
टीम इंडिया के पेसर शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां पिछले करीब 7 साल से अलग हैं. हसीन जहां ने 2018 में शमी के खिलाफ पुलिस शिकायत की थी और उन पर धोखाधड़ी और उनके परिवार के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. यहां तक कि हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग करने और दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद से ही दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि इस दौरान दोनों की बेटी हसीन जहां के साथ ही रह रही है. इस मामले में हसीन जहां ने कोर्ट में अपील करते हुए शमी से 10 लाख रुपये मेंटेनेंस के तौर पर दिए जाने की अपील की थी.
‘महंगाई बढ़ गई है, 4 लाख कम हैं’
इस मामले में अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट को आदेश दिया है कि वो 4 लाख रुपये प्रति माह भत्ता दें. इस भत्ते में से ढाई लाख रुपये बेटी के लिए और डेढ़ लाख रुपये हसीन जहां के लिए तय हैं. मगर हसीन जहां ने इस रकम को भी कम बताया है. शमी की पूर्व पत्नी ने फैसले को अपनी जीत बताया लेकिन कहा कि महंगाई के दौर में ये रकम कम है. एक बयान में हसीन जहां ने कहा, “गुजारा-भत्ता राशि पति की कमाई और सोशल स्टेटस के आधार पर तय होती है…शमी की शानदार जीवन शैली को देखते हुए मेरा मानना है कि 4 लाख रुपये बहुत कम हैं. हमने 10 लाख रुपये की मांग की थी, जो कि 7 साल 4 महीने पहले की थी. अब तो महंगाई भी बढ़ गई है.”
मोहम्मद शमी का खराब दौर
वहीं इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी साफ किया है कि तलाक की कार्रवाई को जल्द से जल्द निपटाया जाए. शमी के लिए कोर्ट का ये फैसला उनके हालिया दिनों में एक और झटका है. पहले ही स्टार पेसर अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं. करीब सवा साल तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद शमी ने इस साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में मदद की थी. मगर खराब आईपीएल सीजन और फिटनेस समस्या के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया.