इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क

0
इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क
इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये हैं वो दो रास्ते

इंफोसिस के फाउंडर ने कंपनी को प्रॉफिट हासिल करने के मंत्र बताए.

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने सोमवार को कहा कि कंपनियों को आगे बढ़ने और प्रॉफिट हासिल करने के लिए अपने कस्टमर्स के बीच भरोसा कायम करना और सम्मान अर्जित करना काफी जरूरी है. वियतनाम की अपनी पांच दिन की यात्रा के दौरान आईटी उद्योग के दिग्गज ने वियतनाम की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एफपीटी के चेयरमैन ट्रुओंग जिया बिन्ह के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की. इसमें एक सफल कंपनी की अनिवार्यताओं से लेकर आने वाले वर्षों में वियतनाम के एक विकसित देश बनने की क्षमता तक का विषय शामिल था.

भरोसा और सम्मान

इंफोसिस की लंबी पारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कैसे, गठन के बाद से उनकी कंपनी का लक्ष्य केवल लाभ हासिल करने के बजाय सम्मान अर्जित करना रहा है. मूर्ति ने कहा कि वह और उनकी टीम इन्फोसिस को भारत की सबसे सम्मानित कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे. उन्होंने कहा कि ग्राहकों का सम्मान लाभ में तब्दील होता है और शीर्ष प्रतिभा को आकर्षित करता है…यदि आप लंबी अवधि में निवेश करना चाहते हैं, तो कंपनियों को इसे हासिल करने की जरूरत है.

जूनियर्स को देते हैं हिस्सेदारी

इन्फोसिस के फाउंडर ने कहा कि दुनियाभर में कई सफल कारोबारी अपनी हिस्सेदारी का 75 फीसदी तक जूनियर ऑफिसर्स को दे देते हैं. इसका पालन इन्फोसिस भी करती है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रमुखों के अधीनस्थों को लाभ पहुंचाने के अलावा कर्मचारियों को खुद भी कंपनी की संपत्ति का सम्मान और संरक्षण करने की जरूरत है. मूर्ति ने कहा कि कंपनियों को कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़े रखने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी राय में, पैसा सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है लेकिन कर्मचारी अपनी क्षमताओं के लिए सम्मान और सराहना चाहता है.

ये भी पढ़ें

विकसित देश बनने की ओर अग्रसर

वियतनाम की क्षमता पर भरोसा जताते हुए मूर्ति ने कहा कि यह देश एशिया में अग्रणी विकसित देशों में से एक बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि वियतनाम एशिया के कई अन्य देशों की तुलना में तेजी से अपने लोगों के लिए समृद्धि लाएगा. मुझे भविष्य में आपके विकास के बारे में कोई संदेह नहीं है. मूर्ति ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भी मुलाकात की. इस मौके पर चिन्ह ने कहा कि वियतनाम की विदेश नीति में भारत सर्वोच्च प्राथमिकता है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्पदंश से बचने किया गया जागरूक- भारत संपर्क| गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क