सुधा मूर्ति के 10 हजार रुपए से खड़ी हुई थी इंफोसिस, अब पति…- भारत संपर्क

0
सुधा मूर्ति के 10 हजार रुपए से खड़ी हुई थी इंफोसिस, अब पति…- भारत संपर्क
सुधा मूर्ति के 10 हजार रुपए से खड़ी हुई थी इंफोसिस, अब पति से डबल है हिस्सेदारी

सुधा मूर्ति के पास इंफोसिस के 5600 करोड़ रुपए के शेयर हैं.

सुधा मूर्ति, जी हां ये नाम अनजान नहीं है. इनकी पहचान इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति से जुड़ी है. इनकी पहचान मौजूदा ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक से है. अब इनती पहचान राज्यसभा के मेंबर के तौर पर भी होगी. राष्ट्रपति ने इन्हें राज्यसभा के मेंबर के तौर पर मनोनीत किया गया है. क्या आपको जानकारी है कि देश में देश की टॉप 10 कंपनियों में से एक इंफोसिस को खड़ा करने में सुधा मूर्ति की बड़ी भूमिका रही है? जी हां, उन्हीं के दिए 10 हजार रुपए से इंफोसिस की शुरुआत की गई थी. और एक बात जानकर आपको हैरानी होगी कि इंफोसिस में फाउंडर और उनके पति नारायण मूर्ति से ज्यादा सुधा मूर्ति की हिस्सेदारी है. ये अंतर करीब डबल का है. आइए आपको भी बताते हैं.

सुधा मूर्ति की इंफोसिस में हिस्सेदारी

राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत की गईं सुधा मूर्ति के पास सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य मौजूदा कीमतों के आधार पर करीब 5,600 करोड़ रुपए है. सुधा मूर्ति इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति की पत्नी हैं. मूर्ति ट्रस्ट की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति परमार्थ कार्यों से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता जताई.

ये भी पढ़ें

पति से डबल है हिस्सेदारी

बीएसई में दाखिल नवीनतम शेयरधारिता सूचना के मुताबिक, सुधा मूर्ति के पास इन्फोसिस के 3.45 करोड़ शेयर हैं. बीएसई पर इन्फोसिस का मौजूदा बाजार भाव 1,616.95 रुपए प्रति शेयर है. इस हिसाब से इन्फोसिस में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 5,586.66 करोड़ रुपए है. वहीं, उनके पति नारायण मूर्ति के पास कंपनी के 1.66 करोड़ इक्विटी शेयर हैं जिनकी कीमत 2,691 करोड़ रुपए है. सुधा मूर्ति को वर्ष 2006 में पद्म श्री और इस साल जनवरी में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. मूर्ति दम्पती की बेटी अक्षता की शादी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क