स्कूल में पढ़ रहे थे मासूम बच्चे, गेट पर आ गया खूंखार तेंदुआ… फिर कैसे बच… – भारत संपर्क

0
स्कूल में पढ़ रहे थे मासूम बच्चे, गेट पर आ गया खूंखार तेंदुआ… फिर कैसे बच… – भारत संपर्क

तेंदुए की डर से स्कूल में बंद छात्र
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना के एक गांव में शनिवार की सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास उस वक्त तेंदुआ दिखाई दिया जिस वक्त विद्यालय में शिक्षक मासूम बच्चों को पढ़ा रहे थे. विद्यालय के पास तेंदुए को देख मोके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा तो तेंदुआ भाग निकला. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अब जंगलों की जगह तेंदुए बस्तियों की तरफ जाने लगे है जिस वजह से आम लोगों को खतरा बढ़ गया है.
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खजूरी के प्राथमिक विद्यालय के पास तेंदुआ देखा गया. जहां शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास तेंदुआ दिखाई दिया. वहीं ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग वापस जंगल की तरफ लौट गया. वहीं तेंदुए को देख ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने कक्षा के बाहर लगे जाल के गेट को बंद कर लिया और बच्चों को सुरक्षित किया. जिस वक्त तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय के पास ग्रामीणों को दिखाई दिया उस वक्त स्कूल में 17 मासूम बच्चों को शिक्षक पढ़ा रहे थे. तेंदुआ स्कूल के गेट पर ही आ गया लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अगर समय रहते तेंदुए पर ग्रामीणों की नजर नहीं पड़ती तो कुछ भी हो सकता था.
तेंदुआ देख दहशत में लोग
तेंदुए के देखे जाने के बाद ग्रामीण भी अब डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जंगलो की जगह अब तेंदुए अधिकतर ग्रामीण इलाकों की तरफ देखे जाने लगे है. स्कूल के पास तेंदुए की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी हरकत में आये और मौके पर जा पहुंचे. वहीं वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.
वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजरा
अमरोहा जनपद में बीते कुछ महीनों से अलग-अलग इलाकों में तेंदुआ देखें जाने की बहुत सारी घटनाएं सामने आई है. कहीं खेतों की तरफ तो कहीं बस्ती वाली जगहों पर, लेकिन जबसे शनिवार की सुबह स्कूल के पास तेंदुए को देखा गया है तब से वन विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हैं. वन विभाग के अधिकारियो ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क| हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क