डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क

0
डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क






बिलासपुर।
तालापारा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में खेल रही 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। मासूम पर अवैध रूप से डंप किए गए डीजे का सामान और लोहे का पाइप गिर गया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान बच्ची ने सिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, तालापारा निवासी मंगल महिलांगे की बेटी मुस्कान (3 वर्ष) 14 अगस्त को घोड़ा दाना स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। इसी दौरान परिसर में डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अवैध तरीके से रखा अपना डीजे का सामान और लोहे की पाइप मासूम पर गिर गया। पाइप लगने से बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घायल मुस्कान को पहले जिला अस्पताल और बाद में सिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंज्युरी सामने आया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने डीजे संचालक रोहित देवांगन के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।

मामले को लेकर यह भी सामने आया है कि घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस ने शुरुआत में पूरे मामले को दबा दिया था। लेकिन बच्ची की मौत के सात दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| मानसिक क्षति और मुकदमे का खर्च भी मिलेगा — भारत संपर्क