सडक़ हादसे मे कार सवार मासूम घायल- भारत संपर्क

सडक़ हादसे मे कार सवार मासूम घायल
कुसमुंडा। थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित भुट्टा चौक में तेज रफ्तार वाहन के चालक ने कार को ठोकर मार दिया। हादसे में कार में सवार एक मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि वैगनआर क्रमांक सीजी 10 यू 5199 में एक परिवार कहीं जा रहा था। कार भुट्टा चौक में पहुंची थी इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन के चालक ने कार को ठोकर मार दिया। जब तक लोग एकत्रित होते चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने जाकर देखा तो कार में सवार एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।