सर्पदंश से मासूम की गई जान- भारत संपर्क
सर्पदंश से मासूम की गई जान
कोरबा। जहरीले सांप के काटने से एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के कोहडिय़ा का है। घर पर सोते वक्त सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर के कोहडिय़ा क्षेत्र में रहने वाली एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम अंचल पटेल था,जो कक्षा पहली की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि रात के वक्त किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार शुरु करवाया,बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। मासूम बच्ची की मौत से पूरा परिवार सदमे में डूब गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।