Viral: 15 फीट लंबे अजगर से खेलता दिखा मासूम, वीडियो ने उड़ाए होश

0
Viral: 15 फीट लंबे अजगर से खेलता दिखा मासूम, वीडियो ने उड़ाए होश
Viral: 15 फीट लंबे अजगर से खेलता दिखा मासूम, वीडियो ने उड़ाए होश

मासूम बच्चे को अजगर के साथ देख भड़के लोगImage Credit source: Instagram/@phriie_putranaja28

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया है. दरअसल, यह वीडियो एक विशालकाय अजगर और एक छोटे बच्चे के बीच मेलजोल को दिखाता है. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा घर के आंगन में एक विशाल और भारी-भरकम अजगर के बगल में बेखौफ होकर खड़ा है. वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चा अजगर को उठाने की कोशिश भी करता है, जैसे वह कोई खिलौना हो. यह दृश्य ऐसा है कि देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.

हालांकि, राहत की बात यह है कि अजगर ने बच्चे पर कोई अटैक नहीं किया. वहीं, क्लिप से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अजगर पालतू है, क्योंकि बच्चा उसे उसके घर में जाने के लिए कह रहा था. वीडियो में बच्चे के चेहरे पर सांप का जरा भी खौफ न दिखना भी चौंकाने वाला है.

बेहद चौंका देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @phriie_putranaja28 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने वाले हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है. ज्यादातर यूजर्स वीडियो फिल्माने वाले पर बुरी तरह भड़के हुए हैं, और उसकी जमकर निंदा कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, रील के चक्कर में बच्चे को मौत के मुंह में मत ढकेलो. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ये तब तक देखने में अच्छा लगेगा, जब तक बच्चे को अजगर नुकसान नहीं पहुंचाता. एक अन्य यूजर ने तो वीडियो शूट करने वाले को जेल भेजने की वकालत तक कर दी है. कुल मिलाकर, हर कोई बच्चे के मां-बाप और वीडियो बनाने वाले की गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए उनकी कड़ी आलोचना कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…