निरीक्षक भारती मरकाम रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित- भारत संपर्क

0
निरीक्षक भारती मरकाम रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित- भारत संपर्क




निरीक्षक भारती मरकाम रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित – S Bharat News























महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने और अत्याचार की घटनाओं में सक्षम एवं कारगर उल्लेखनीय कार्य कर समाज के कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करने व बाल अपराधों को रोकने, अवयस्क बालक/बालिकाओं के अपराधों में सक्षम कार्यवाही तत्परता से करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को राज्य शासन द्वारा *रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार* से पुरस्कृत किया जाता है। *जिला बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक श्रीमती भारती मरकाम, महिला थाना प्रभारी का कार्य प्रदेश स्तर पर की गई कार्यवाहियों में सर्वोत्तम पाये जाने पर रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार हेतु चयन किया गया* । प्रदेश स्तर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकन पुलिस मुख्यालय स्तर पर किया जाकर सर्वोत्तम कार्य हेतु रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। *15 अगस्त 2024 को निरीक्षक भारतीय मरकाम को रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार से प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्य मंत्री महोदय के हाथों शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।* *रानी सुवरन कुंवर पुरस्कार के रूप में शील्ड बिलासपुर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा निरीक्षक श्रीमती भारती मरकाम को जिले को गौरवान्वित करने पर बधाई दी गई तथा इसे जिले के अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों के प्रेरणास्पद होकर पदीय उत्तरदायित्वों के प्रति मानवीय संवेदनाओं के साथ कर्तव्य पालन की अपेक्षा की गई है।*


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा…- भारत संपर्क| कोयला व्यापारी आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, 33…- भारत संपर्क| फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क