दारोगा जी को करनी है SUV की सवारी, दहेज में BJP MLA की बहन से मांगी कार; अब… – भारत संपर्क

0
दारोगा जी को करनी है SUV की सवारी, दहेज में BJP MLA की बहन से मांगी कार; अब… – भारत संपर्क

सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे पर FIR.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ उसके ही थाने में दहेज प्रथा का मामला दर्ज किया गया है. मदन महल थाना के बस स्टैंड चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर नितिन पांडे के खिलाफ उनकी पत्नी प्राची पांडे ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. यह मामला महिला थाना मदन महल में दर्ज हुआ है. नितिन पांडे पर आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद से ही वह अपनी पत्नी प्राची को SUV कार दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था.
सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे की शादी 2016 में प्राची पांडे से हुई थी, जो कटनी के बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय पांडे की फुफेरी बहन है. शादी के बाद से ही पति नितिन, उनके पुलिस से रिटायर्ड टीआई ससुर नंदकिशोर पांडे, देवर सुमित पांडे और सास सीमा पांडे द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोप है कि शादी के समय दहेज में 30 लाख रुपए और शादी का सामान देने के बावजूद, पांडे परिवार की ओर से SUV कार की मांग की जा रही थी.
FIR दर्ज होने के बाद छुट्टी पर गए नितिन पांडे
प्राची पांडे के मामा पूर्व विधायक प्रभात पांडे ने शादी का पूरा खर्च उठाया था. इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही नितिन पांडे छुट्टी पर चले गए और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से कई फोटो भी डिलीट कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि पहले प्राची के परिवार ने बैठकर कई बार सुलह करने की बात रखी, लेकिन सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे के परिजनों ने बात नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़े रहे.
ये भी पढ़ें

पति ने सब इंस्पेक्टर पति के खिलाफ दर्ज शिकायत
दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे की पत्नी प्राची पांडे ने महिला थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई. गौरतलब है कि नितिन पांडे पहले भी अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रह चुके हैं. मामले के संज्ञान में आते ही जबलपुर पुलिस में चर्चा का विषय बन गई है. SI नितिन पांडे पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है. अब पीड़ित परिवार को नितिन खिलाफ कानूनी कार्रवाई का इंतजार है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि मदन महल थाना के बस स्टैंड चौकी प्रभारी नितिन पांडे और उनके परिवार के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क