WhatsApp पर आने वाला है Instagram वाला फीचर, स्टोरी में मेंशन कर सकेंगे नाम नंबर… – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर आने वाला है Instagram वाला फीचर, स्टोरी में मेंशन कर सकेंगे नाम नंबर… – भारत संपर्क

वॉट्सऐप पर भी अब इंस्टाग्राम वाला फीचर मिलने वाला है. वॉट्सऐप हर दिन अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है. वॉट्सऐप पर भी आप अपने स्टेटस में कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकेंगे. ये फीचर कैसे काम करेगा और कब इस फीचर का फायदा आप सब उठा सकेंगे इसकी पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

वॉट्सऐप पर स्टोरी मेंशन फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट्स को प्राइवेटली मेंशन करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में सलेक्टेट कॉन्टैक्ट को मेंशन करके डायरेक्ट इंफॉर्म करने देगा, जिससे ये कंफर्म होगा कि ये कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस में मेंशन रहें. हालांकि इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है. लेकिन इसके बारे में जानकारी सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें

मेंशन फीचर पर चल रहा काम

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में मेंशन होने पर लोगों को इंफॉर्म करने के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है, जिसे ऐप की फ्यूचर अपडेट में शुरू करने के लिए सेट किया गया है.

स्टेटस अपडेट में मेंशन कॉन्टैक्ट प्राइवेट रहेंगे, जिसका मतलब है कि स्टेटस को बाकी व्यूअर्स नहीं देख पाएंगे कि स्टेटस में किसको मेंशन किया गया है. इसके अलावा वॉट्सऐप और भी कई फीचर अपडेट पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही यूजर्स की सुविधा के लिए शुरू किया जा सकता है.

वॉट्सऐप ला रहा और भी फीचर

इसी में से वॉटस्ऐप एक नए फीचर अपडेट में अनरीड (unread) मैसेज के काउंट को क्लियर करने के लिए एक फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर किस तरह काम करेगा इसके लिए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

स्क्रीनशॉट के हिसाब से वॉट्सऐप जब भी ओपन होगा तो अनरीड मैसेज को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन दे सकता है, इसे अपकमिंग अपडेट में शुरू किया जाएगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स हर बार ऐप ओपन होने पर अपने अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क