YouTube पर मिलेंगे Instagram वाले फीचर, अब होगा फायदा – भारत संपर्क

0
YouTube पर मिलेंगे Instagram वाले फीचर, अब होगा फायदा – भारत संपर्क

YouTube ने Shorts क्रिएटर्स के लिए नए टूल्स का ऐलान किया है. ये फीचर्स वीडियो एडिटिंग को आसान बना देंगे. जिससे कि हर कोई अपने वीडियो को बिना किसी टेंशन के आसानी से एडिट कर सकेंगे. नए फीचर्स में आपको एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल्स, AI स्टिकर्स, टेम्पलेट्स और ऑटोमेटिक सिंकिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. ये सभी फीचर्स आपको जल्द ही देखने को मिलेंगे.

एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल्स

YouTube अपने शॉर्ट्स के इनबिल्ट एडिटर को पहले से बेहतर करने सही तरीके से एडिट कर सकेंगे. इसमें ईपको जूमिंग मोड, क्रॉपिंग, क्लिप रिअरेंज या डिलीट करने के अलावा बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम टेक्स्ट ऐड करने का भी ऑप्शन मिलेगा. जल्द ही इन-ऐप एडिटिंग और आसान हो जाएगी.

टेम्पलेट्स के ऑप्शन

आप अपनी गैलरी से फोटो लेकर पहले से तैयार टेम्पलेट्स में ऐड कर सकेंगे. इन टेम्पलेट्स में इफेक्ट्स भी आने वाले हैं. अच्छी बात ये है कि जो टेम्पलेट आप यूज करेंगे उस पर ऑटोमैटिक क्रेडिट भी मिल जाएगा. इसमें इमेज स्टिकर्स का फीचर भी दिया जाएगा. आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड इमेज स्टिकर्स बना सकेंगे. जिसके जरिए आप अपनी वीडियो में अपना पर्सनल टच ऐड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

AI स्टिकर्स का लगेगा तड़का

YouTube पर आपको AI बेस्ड स्टिकर्स भी देखने को मिल सकते हैं. आप टेक्स्ट कमांड देकर स्टिकर बना सकेंगे जिससे हर वीडियो में यूनिक स्टाइल देखने को मिलेगा. अपनी वीडियो क्लिप्स को म्यूजिक बीट्स पर ऑटोमैटिकिली सेट कर देगा. YouTube का नया फीचर ऑटोमैटिकली वीडियो को सेलेक्टेड गाने की बीट पर सिंक कर देगा. इससे आपको एडिटिंग वाला टाइम भी बचेगा और वीडियो भी प्रोफेशनल दिखेगी.

मिलेया ये फायदा

नए फीचर की मदद से आपको कंटेंट क्रिएटिंग में ज्यादा मजा आएगा. आपको वीडियो बनाने और उसे एडिट करने में मदद मिलेगी. इससे आप कम समय में ज्यादा कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे और एडिट कर सकेंगे. वीडियो एडिटिंग के लिए आपको कोई प्रोफेशन एडिटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क