Instagram Outage: 1 महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे… – भारत संपर्क

0
Instagram Outage: 1 महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे… – भारत संपर्क
Instagram Outage: 1 महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगिन

1 महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगिन

इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन हो गया, इंस्टाग्राम यूजर्स की दुनिया एक बार फिर रुक गई है. दरअसल एक महीने में ये दूसरी बार है कि इंस्टाग्राम डाउन हुआ है. इस परेशानी से यूजर्स सुबह से जूझ रहे हैं. अलग-अलग यूजर को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां जानें कि दुनियाभर में इंस्टाग्राम के डाउन होने से कितने यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

इतने यूजर्स को हो रही परेशानी

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटो में इस पर दुनियाभर के यूजर्स ने इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत का सामना करने की शिकायत की हैं. इसमें 83 प्रतिशत यूजर्स को ऐप एक्सेस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 10 प्रतिशत यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, 7 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट लोड नहीं कर पाने की शिकायत दर्ज की हैं.

ये भी पढ़ें

Instagram Outage Report In 24 Hours

Instagram Outage Report In 24 Hours

एक महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन

ये मंजर इस महीने में बीते दिनों में भी आया था, उस दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ऐप्स पर आउटेज की शिकायतें की गई थी. दुनियाभर के यूजर्स को उस दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस परेशानी पर मेटा ने रिप्लाई कर कहा था कि हमें पता है कि दुनियाभर के यूजर्स हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इसके लिए हम इस पर काम कर रहे हैं.

X प्लेटफॉर्म पर यूजर्स उड़ा रहे इंस्टाग्राम की खिल्ली

इस महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम का ये हाल हुआ है, जिसके बाद एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं. इसमें इंस्टाग्राम को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है. कई यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं जिनमें लिखा है कि इंस्टाग्राम बंद होते ही एक्स पर पोस्टों की बाढ़ आजाती है. सभी लोग एक्स पर आकर पोस्ट करना शुरू कर देते है.

फिलहाल मेटा की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और ये समस्या दुनियाभर में जारी है. संभवाना है कि जल्द ही ये परेशानी ठीक होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क