Instagram यूजर्स के आने वाले हैं ‘मजे’, मेटा ने कंफर्म कर दिया ये फीचर – भारत संपर्क

0
Instagram यूजर्स के आने वाले हैं ‘मजे’, मेटा ने कंफर्म कर दिया ये फीचर – भारत संपर्क
Instagram यूजर्स के आने वाले हैं 'मजे', मेटा ने कंफर्म कर दिया ये फीचर

इंस्‍टाग्राम

Instagram यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनके पास किसी भी कंटेंट को पसंद आने पर लाइक करने का तो ऑप्शन होता है, लेकिन जो कंटेंट पसंद नहीं आता है उसे वो डिस लाइन नहीं कर सकते. अगर आपकी भी कुछ ऐसी शिकायत है तो आपके मजे आने वाले हैं, क्योंकि हाल ही में कई इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके कमेंट सेक्शन के नीचे डिस लाइक का ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है. ऐसे में अब आप कंटेंट पसंद ना आने पर डिस लाइक कर सकते हैं.

instagram चीफ कही ये बात

हाल ही में इंस्टाग्राम चीफ एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि इंस्टाग्राम जल्द ही कंटेंट पर डिस लाइक ऑप्शन लाने वाला है. आपको बता दें ये फीचर फीड पोस्ट और रील दोनों में ही दिया जाएगा. वहीं इंस्टाग्राम कमेंट में डिस लाइक के ऑप्शन में काउंटिंग नहीं होगी और ना ही किसी के डिस लाइक को कोई देख सकेगा.

instagram इससे बनेगा फ्रेंडली

इंस्टाग्राम में जो डिस लाइक बटन मेटा देने वाला है वो फीचर यूट्यूब के डिस लाइक फीचर की तरह होगा, जिसमें आपको डिस लाइक की काउंटिंग नहीं दिखाई देगी. वहीं मोसेरी के अनुसार डिस लाइक बटन लोगों को यह संकेत देने का एक निजी तरीका देता है कि उन्हें उस विशेष टिप्पणी के बारे में अच्छा नहीं लग रहा है और इंस्टाग्राम पर कमेंट को और अधिक अनुकूल बनाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें

फिलहाल टेस्टिंग फेज में फीचर

इंस्टाग्राम के स्पोकपर्सन क्रिस्टीन पाई ने द वर्ज को दिए एक बयान में बताया कि इंस्टाग्राम का डिस लाइक बटन फिलहाल कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग फेज में है. साथ ही उन्होंने साफ नहीं किया है कि इंस्टाग्राम डिस लाइक फीचर को कब तक रोलआउट करेगा और ये किन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क