लिविंग रूम में लगाएं ये स्मार्ट टीवी, पॉकेट और एंटरटेनमेंट के लिए हैं फ्रेंडली |… – भारत संपर्क

0
लिविंग रूम में लगाएं ये स्मार्ट टीवी, पॉकेट और एंटरटेनमेंट के लिए हैं फ्रेंडली |… – भारत संपर्क
लिविंग रूम में लगाएं ये स्मार्ट टीवी, पॉकेट और एंटरटेनमेंट के लिए हैं फ्रेंडली

Daewoo स्मार्ट टीवी

लिविंग रूम मनोरंजन के लिए लोग काफी महंगे-महंगी स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान करते हैं. ये स्मार्ट टीवी एक लाख रुपए तक के होते हैं. अगर आपको इन महंगे स्मार्ट टीवी के फीचर्स सस्ती कीमत में मिलने वाली स्मार्ट टीवी में मिल जाए तो आपके तो मजे ही आ जाएंगे.

इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए Daewoo कंपनी के कुछ स्मार्ट टीवी की डिटेल लेकर आए हैं, जिसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलेगी. Daewoo के जिन स्मार्ट टीवी के बारे में यहां बताया जा रहा है ये सभी 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं.

Daewoo स्मार्ट टीवी के फीचर्स

Daewoo के स्मार्ट टीवी शानदार डिजाइन के साथ आते हैं इन स्मार्ट टीवी में हाई रेजोल्यूशन के साथ सीमलेस कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही ये स्मार्ट टीवी सिनेमेटिक एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं, फिर चाहे आप Daewoo स्मार्ट टीवी पर फिल्म देख रहे हो या फिर अपनी पसंद का डेलीशॉप शो. इसके अलावा इन स्मार्ट टीवी पर आपको गेमिंग का अनोखा एक्सपीरियंस मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Daewoo स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन

Daewoo के स्मार्ट टीवी अपनी बिल्ट क्वालिटी की वजह से काफी ड्यूरेबल हैं. इन स्मार्ट टीवी में हाई क्वालिटी का रिजोल्यूशन, एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन, बेहतर साउंड क्वालिटी और इजी कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा Daewoo के स्मार्ट टीवी में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही इन स्मार्ट टीवी में लाइट सेंसर टेक्नोलॉजी और वेब ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा.

Daewoo स्मार्ट टीवी की प्राइस

इस कंपनी की सबसे सस्ती टीवी DW24N HD रेडी एनालॉग फ्रेम लेस A+ ग्रेड पैनल है जिसकी प्राइस केवल 11,990 रुपए है. वहीं Daewoo की सबसे महंगी स्मार्ट टीवी DW85S 4K, WebOS, फ्रेम लेस, 2-Way ब्लूटूथ, मैजिक फीचर्स के साथ आती है. इसकी प्राइस 1,99,990 रुपए है. इसके अलावा Daewoo के कई और स्मार्ट टीवी के मॉडल उपलब्ध हैं जो कि अलग-अलग प्राइस और फीचर्स के साथ आते हैं. इन स्मार्ट टीवी को आप कंपनी की साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…| महिलाओं के अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए, इस राज्य सरकार ने कर…- भारत संपर्क| प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क