18 जून को जारी होगी किसान सम्मान निधि की किस्त- भारत संपर्क
18 जून को जारी होगी किसान सम्मान निधि की किस्त
कोरबा। 18 जून को किसान सम्मान निधि की किस्त 2 हजार रुपए हितग्राहियों के बैंक अकांउट में जारी होने वाली है, लेकिन किस्त जारी होने से पहले बचे ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में डीबीटी और केवाईसी नहीं करवाया है। उन्हें केवाईसी करवाने के साथ-साथ डीबीटी करवाने के लिए कहा है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। शुरुआत में जब पीएम-किसान योजना (फरवरी, 2019) शुरू की थी तो इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों को ही मिलता था। इसमें वो किसान शामिल थे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया और सभी किसान परिवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर दिया गया। हालांकि, कुछ किसानों को अभी भी योजना से बाहर रखा गया है। किसान से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमिधारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी है। बड़ी संख्या में जिले के किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। जिन किसानों का केवाईसी व डीबीटी, लैंड सीडिंग नहीं हुआ है वे नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर पूर्ण करवा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी से भी मदद ले सकते हैं।