केमिकल वाले शीट मास्क की जगह इन चीजों से ही इसे घर पर करें तैयार | cucumber…

0
केमिकल वाले शीट मास्क की जगह इन चीजों से ही इसे घर पर करें तैयार | cucumber…
केमिकल वाले शीट मास्क की जगह इन चीजों से ही इसे घर पर करें तैयार

घर पर ही ऐसे तैयार करें शीट मास्कImage Credit source: Insta/@aliaabhatt

गर्मी में स्किन की रंगत के खोने का डर सबसे ज्यादा रहता है. लू, तेज धूप और यूवी किरणों का बुरा असर हमारी स्किन के सेल्स को डैमेज करके उसे डार्क बनाने का काम करते हैं. समर सीजन में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. अमूमन हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और हेल्दी नजर आए. इसलिए कई ब्यूटी ट्रीटमेंट लिए जाते हैं जिसमें फेस वॉश, फेस पैक, फेशियल, क्लीनअप शामिल है. वैसे एक तरीका शीट मास्क भी है जो हमारी स्किन को हाइड्रेट रखकर इसमें निखार लाता है.

लेकिन लोगों में ये कंफ्यूजन रहती है कि कहीं इसमें केमिकल तो नहीं है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इफेक्टिव बनाने के लिए उनमें केमिकल भी यूज किए जाते हैं. अगर शीट मास्क को लेकर ऐसी कंफ्यूजन है तो आप घर पर ही देसी चीजों से इसे तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप खीरा-टमाटर समेत कई चीजों की हेल्प ले सकते हैं.

शीट मास्क के बेनिफिट्स

स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाला शीट मास्क हमारी स्किन को हाइड्रेटिंग रखने का काम करता है. इतना ही नहीं इससे इंस्टेंट ग्लो भी मिलता है. मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के शीट मास्क मिल जाएंगे. इस ब्यूटी प्रोडक्ट के जरिए स्किन न सिर्फ हाइड्रेट होती है बल्कि रिलैक्स भी फील करती है. हालांकि इसे एक बार यूज करने के बाद दोबारा इस्तेमाल में नहीं लिया जा सकता है. आप चाहे तो इन तरीकों से इसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं. जानें…

एलोवेरा जेल शीट मास्क

एक वेट वाइप लें और इसे मार्केट में मिलने वाले शीट मास्क की तरह साइज दे दें. इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें और दूसरी तरफ एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें. इसमें गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. लिक्विड तैयार होने के बाद इसमें सुखाए हुए वाइप को भिगो दें. आपका घर पर बना हुआ एलोवेरा जेल शीट मास्क तैयार है. इसे चेहरे पर करीब 10 मिनट रखें और नॉर्मल फेस वॉश से चेहरा साफ कर लें.

ग्रीन टी शीट मास्क

ऑयली स्किन वालों के लिए ग्रीन टी का शीट मास्क बेस्ट है. वेट वाइप को शीट मास्क की शेप देकर सूखने के लिए छोड़ दें. एक बर्तन में उबाली हुई ग्रीन टी के पानी को ठंडा करें. इसमें गुलाब जल भी आप मिला सकते हैं. इसमें टी ट्री ऑयल की बूंदें मिलाना न भूलें. सूखे हुए वाइप को इसमें मिलाएं और चेहरे पर इसे रख दें. ग्रीन टी का ये मास्क चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करेगा. साथ ही इंस्टेंट ग्लो भी मिलेगा.

खीरे का शीट मास्क

अगर किसी की स्किन कॉम्बिनेशन वाली है तो उसे खीरे से बने शीट मास्क को स्किन केयर में यूज करना चाहिए. खीरे का रस निकालकर इसमें टी ट्री ऑयल को मिलाएं. वेट वाइप की जगह आप टॉफी शीट का भी यूज कर सकती हैं. जब ये पानी में भिगोने पर पूरी तरह खुल जाए तो इसे तैयार खीरे के पेस्ट में डाल दें. खीरे का बना ये शीट मास्क गर्मी में स्किन को देर तक हाइड्रेट रखने का काम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क