इलाज की जगह मरीज को डॉक्टर ने मारे जूते थप्पड़, सिर्फ इतनी सी थी गलती | Doc… – भारत संपर्क

डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर के अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ चप्पलों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. डॉक्टर की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद भीम आर्मी के लोगों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खोड़ चौकी का घेराव किया. इस बीच डॉक्टर ने तीनों घायलों पर अस्पताल में हंगामा कर मारपीट करने का आरोप लगाया हैं.
जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई की रात को चंदन जाटव पिता गणपत जाटव, गौरव जाटव और भानु प्रताप जाटव निवासी गुईया देवरी तीनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. घटना के बाद तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से खोड़ गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया. घायलों का आरोप हैं उन लोगों ने उपचार के लिए प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी को कई वार बुलाया लेकिन वो नहीं आए.
डॉक्टर ने मरीजों को चप्पलों से पीटा
डॉक्टर के ना आने से नाराज दर्द सें तड़प रहे तीनों घायलों ने सीएम हेल्पलाइन पर डॉक्टर की शिकायत कर दी. जब डॉक्टर अनुराग तिवारी को अपनी शिकायत होने का पता चला तो गुस्साए डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचकर गौरव जाटव और चन्दन जाटव पर थप्पड़ों सहित जूतों की बारिश कर डाली. इस बीच अस्पताल परिसर के बाहर खड़े किसी शख्स ने इस मारपीट का एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. इस मामले से नाराज भीम आर्मी सहित जाटव समाज के लोगों ने डॉक्टर पर मामला दर्ज कराने को लेकर खोड चौकी का घेराव कर जमकर हंगमा किया.
ये भी पढ़ें
डॉक्टर ने दी ये दलील
वहीं इसमामले में डॉक्टर अनुराग तिवारी का कहना हैं कि 31 जुलाई की रात तीन घायल व्यक्ति अस्पताल पहुंचे थे. तीनों ही शराब के नशे में थे. उनका इलाज भी किया गया था. लेकिन तीनों जच्चा-बच्चा वार्ड में घुस कर पलंग पर लेट गए थे साथ ही हंगामा भी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसै ही तीनों को वार्ड से बाहर निकाला तो उन लोगों ने इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैंचियों को उठाकर हमला करने की कोशिश की. डॉक्टर ने कहा कि तीनों ही जच्चा-बच्चा वार्ड में लेटने की जिद कर रहे थे. जिसके बाद यह घटना हुई.
मामले की तफ्तीश जारी
इस पूरे मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय रिषेश्वर का कहना हैं कि मारपीट के वीडियो की जांच टीम द्वारा कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं भौंती थाना प्रभारी गीतेश शर्मा का कहना हैं कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं.