International Women’s Day: बिग बुल की वाइफ से लेकर सावित्री…- भारत संपर्क

0
International Women’s Day: बिग बुल की वाइफ से लेकर सावित्री…- भारत संपर्क

जब भी देश-दुनिया के अमीर लोगों का जिक्र होता है, तो पुरुष नामों का जिक्र ज्यादा होता है. फिर चाहे बिल गेट्स हो या फिर मार्क जकरबर्ग या मुकेश अंबानी. लेकिन क्या आपको भारत में सबसे अमीर महिला कौन है? या देश की सबसे अमीर महिलाओं में किसका नाम शामिल है जानते हैं आप? अगर इसका जवाब ना है तो आइए महिला दिवस के मौके पर आपको बताते हैं कि देश की 5 सबसे अमीर महिलाएं कौन हैं?

ये हैं भारत की 5 सबसे अमीर महिलाएं

सावित्री जिंदल

भारत में सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में सावित्री जिंदल ने बाजी मारी है. वे भारत की सबसे अमीर महिला हैं. सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन हैं. वे देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में छठे स्थान पर आती हैं और महिलाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जिंदल फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में 94वें नंबर पर हैं. 73 साल की सावित्री की नेटवर्थ 17 अरब डॉलर (13,91,31,82,50,000 रुपये) है. अपने पति की मौत के बाद से वो ही कारोबार संभाल रही हैं. सावित्री जिंदल के बाद देश की टॉप अरबपति महिलाओं की लिस्ट में रोशनी नादर मल्होत्रा, रेखा झुनझुनवाला, फाल्गुनी नायर, किरण मजूमदार शॉ के नाम हैं.

रोशनी नादर

रोशनी नादर मल्होत्रा देश की टॉप-5 अमीर महिलाओं में शामिल हैं. बीते साल जारी हुई Leading Wealthy Women रिपोर्ट के अनुसार रोशनी नादर की कुल संपत्ति 84,330 करोड़ रुपये है. रोशनी नादर एचसीएल की चेयरपर्सन हैं. रोशनी के पिता शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

रेखा झुनझुनवाला

बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता. वे शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक थे. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला देश की टॉप-5 अमीर महिलाओं में शामिल हैं. रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.9 अरब डॉलर या 47,650.76 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स शामिल है.

फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर ब्यूटी प्रोडक्ट इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है. वे नायका की फाउंडर हैं. कंपनी की आधी हिस्सेदारी नायर के पास ही है. नायर का नाम भी देश की टॉप अरबपति महिलाओं में शामिल है. उनकी कुल संपत्ति 2.7 अरब डॉलर या 22,192 करोड़ रुपये है. नायर ने साल 2012 में नायका की स्थापना की थी. इस कंपनी के पास 1500 से अधिक ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है.

किरण मजूमदार शॉ

देश की टॉप अरबपति महिलाओं की लिस्ट में किरण मजूमदार शॉ का भी नाम है. शॉ बायोकॉन की चेयरपर्सन हैं. उनकी नेटवर्थ 2 अरब डॉलर या 16,438 करोड़ रुपये है. शॉ ने साल 1978 में बायोकॉन की शुरुआत की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क