Internet Speed: मोबाइल में नहीं चल रहा इंटरनेट? इन 5 तरीकों से बढ़ाएं डेटा स्पीड… – भारत संपर्क

0
Internet Speed: मोबाइल में नहीं चल रहा इंटरनेट? इन 5 तरीकों से बढ़ाएं डेटा स्पीड… – भारत संपर्क
Internet Speed: मोबाइल में नहीं चल रहा इंटरनेट? इन 5 तरीकों से बढ़ाएं डेटा स्पीड

फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के तरीके.Image Credit source: AI/Mohd Jishan

Boost Internet Speed: ज्योति अपने फोन की स्क्रीन पर बार-बार देख रही थी. इंटरनेट की स्पीड इतनी धीमी हो गई थी कि वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने में भी घंटा लग रहा था. फेसबुक पर दोस्तों की तस्वीरें लोड नहीं हो रही थीं, और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तो जैसे एक सपना ही बन गया था. उसने कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी.

एक दिन जब ज्योति का सब्र टूट गया, तो उसने तय किया कि अब तो कुछ करना ही पड़ेगा. बस फिर क्या था, उसने अपने फोन लिया और पांच तरीकों से इंटरनेट की स्पीड ठीक करने की कोशिश की. अगर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो है तो आप भी ज्योति की तरह इन पांच तरीकों को आजमा सकते हैं.

फोन में इंटरनेट स्पीड ठीक करने के 5 तरीके

आइए जानते हैं कि ज्योति कौन से पांच तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन की डेटा स्पीड ठीक की.

ये भी पढ़ें

1. फोन रीस्टार्ट: ज्योति ने सबसे पहले फोन को रीस्टार्ट किया. जैसे ही फोन नए सिरे से चालू होना शुरू किया, उसे थोड़ी उम्मीद बंधी कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाएगा. फोन को रीस्टार्ट करने से इंटरनेट की स्पीड में थोड़ा सुधार होने लगा. लेकिन ज्योति ने सोचा कि कुछ और तरीके भी आजमाएं जाएं.

2. ऐप्स अपडेट: ज्योति ने सोचा कि अब ऐप्स और फोन सॉफ्टवेयर को अपडेट करना चाहिए. उसने देखा कि कई ऐप्स के लिए अपडेट्स आ चुके थे. इन अपडेट्स को इंस्टॉल करने के बाद इंटरनेट की स्पीड में सुधार की उम्मीद जगी.

3. कैशे क्लियर: अब ज्योति ने अपने फोन के ऐप्स के कैशे को क्लियर किया और साथ ही साथ सॉफ्टवेयर अपडेट भी चेक किया. वह जानती थी कि पुराने कैशे और सॉफ्टवेयर की वजह से भी कभी-कभी स्पीड धीमी हो जाती है.

4. डेटा यूसेज और बैकग्राउंड डेटा: अगला कदम था डेटा यूसेज चेक करना. ज्योति ने देखा कि कुछ बैकग्राउंड ऐप्स लगातार डेटा का इस्तेमाल कर रहे थे. उसने इन ऐप्स का बैकग्राउंड बंद कर दिया और डेटा यूसेज को मैनेज किया. इससे भी इंटरनेट की स्पीड में सुधार हुआ.

5. रीसेट नेटवर्क सेटिंग: ज्योति ने सोचा कि अगर ये सब करने के बावजूद भी स्पीड न बढ़े, तो क्यों न नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट किया जाए. उसने अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट किया, जिससे सभी ओरिजनल नेटवर्क सेटिंग्स वापस आ गईं.

इन सब कोशिशों के बाद ज्योति ने फिर से इंटरनेट का इस्तेमाल किया. इस बार स्पीड में काफी सुधार हुआ. फेसबुक की तस्वीरें अब जल्दी लोड हो रही थीं, वॉट्सऐप मैसेज तुरंत भेजे जा रहे थे, और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस भी पहले से बेहतर था.

इन तरीकों से न बने बात तो करें ये काम

कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें जैसे कि फोन रीस्टार्ट, ऐप्स अपडेट, कैशे क्लियर, डेटा यूसेज चेक और नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करना इंटरनेट स्पीड में बड़ा फर्क ला सकती हैं. अगर इन तरीकों के बाद भी इंटरनेट की स्पीड नहीं सुधरती है, तो अपने टेलीकॉम ऑपरेटर या स्मार्टफोन कंपनी से बात करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव के अरमानों पर फिरा पानी, मैदान पर वापसी करते ही हुआ ऐसा बुर… – भारत संपर्क| Indian Army Agniveer Result: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से…| श्री अखण्ड राम सप्ताह का भव्य आयोजन 22 सितंबर से गंज बाजार खरसिया में – भारत संपर्क न्यूज़ …| लुटेरी गैंग और टारगेट पर सिर्फ हनुमान मंदिर… कालबेलिया सरगना की लाल किताब… – भारत संपर्क| Google Pixel 7 पर मिल रहा है मैसिव डिस्काउंट, जानें कहां मिलेगी छूट – भारत संपर्क